Dengue Prevention Tips: ये उपाय देंगे डेंगू के मच्छरों को दूर भगाने में बड़ी राहत, जरूर आजमाएं

Dengue Prevention Tips: डेंगू इस समय तेजी से लोगों को अपनी जद में ले रहा है। इस बीमारी और डेंगू के मच्‍छरों को अपने घर से दूर रखने के लिए आप कुछ आसान तरीकों को अपना सकते हैं। घर को स्‍वच्‍छ रखने, फुल लेंथ के कपड़े पहनने जैसे तरीकों को आजमा कर इससे बच सकते हैं।

जलभराव वाली जगह पनपते हैं डेंगू के मच्‍छर

मुख्य बातें
  • देशभर में बेहद तेजी से फैल रहा है डेंगू रोग
  • जहां जल जमा होता है, वहां पर पनपता है डेंगू
  • डेंगू के मच्‍छर दिन के समय में काटते हैं

Dengue Prevention Tips: इस समय डेंगू पूरे देश में बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण सितंबर और अक्‍टूबर माह में देश के कई इलाकों में हुई बारिश और जल भराव है। भारत में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी मच्‍छरजनित बीमारियां बेहद आम हैं। इनकी वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है। इन सभी बीमारियों में डेंगू को सबसे खतरनाक माना जाता है। यह एक वायरल रोग है, जो एडीज एजिप्टी नाम के मच्छर के काटने के कारण फैलता है। डेंगू का मच्‍छर आमतौर पर रुके हुए पानी में फैलता है और दिन के समय में काटता है। डेंगू को आम बोलचाल में हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है, क्योंकि डेंगू के समय होने वाले बुखार की वजह से हड्डियों और मासंपेशियों में बहुत दर्द होता है। इस बीमारी से बचने के लिए यहां पर हम कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से डेंगू मच्‍छरों को घर से दूर रख सकते हैं।

संबंधित खबरें

मच्छर रिपेलेंट यूज करें

संबंधित खबरें

डेंगू मच्‍छरों से बचने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है कि आप मच्छरों को दूर भगाने वाले क्रीम या स्प्रे का इस्‍तेमाल करें। बाजार में ऐसे कई रिपेलेंट मिल जाएंगे। हालांकि, यह ध्‍यान रखें कि इस तरह के रिपेलेंट से कई लोगों को एलर्जी होती है, इसलिए इन्‍हें यूज करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही एक कपड़े की पोटली में कपूर, चार से पांच लौंग बांध लें। इस छोटी सी पोटली को धागे की सहायता से गले या हाथ पर बांध लें। इससे मच्छर आपसे दूर रहेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed