Stylish Bollywood Brides: ये हैं बॉलीवुड की 5 सबसे स्टाइलिश दुल्हनें.. तीसरी वाली का लुक देख आपके पतिदेव भी फिदा

Stylish Bollywood Brides (बॉलीवुड ब्राइडल लहंगा डिजाइन): बॉलीवुड वालों की शादियां अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती है, और यही दुल्हने अपने वेडिंग लहंगों से फैशन ट्रेंड्स बनाती हैं। ऐसे में यहां देखें बॉलीवुड की 5 सबसे स्टाइलिश ब्राइड्स, जिनके लहंगे-साड़ी का स्टाइल आपको भी खूब पसंद आएगा।

Bollywood Bridal lehenga Designs

Stylish Bollywood Brides (बॉलीवुड ब्राइडल लहंगा डिजाइन): अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने वाली हैं, तो आपके भी परफेक्ट ब्राइडल लहंगे की सर्च जोरो पर होगी ही। अपने खास दिन के लिए एकदम बेस्ट लुक वाला लहंगा तलाशना काफी मुश्किल हो सकता है, तो अगर आप भी ट्रेंड्स और फैशन में रहकर मॉडर्न तो ट्रेडिशनल टच वाला लेटेस्ट डिजाइन तलाश रही हैं। तो बॉलीवुड की पांच सबसे ज्यादा वायरल रही ब्राइड्स के ये वेडिंग डे लुक्स आप अपने अंदाज में रिक्रिएट कर सकती हैं। देखें बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश ब्राइड्स के वेडिंग्स लुक्स, जो आपके पतिदेव को भी खूब पसंद आएंगे।

लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा डिजाइन्स, Latest Bridal Lehenga Designs 2024

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की ऑर्गेंजा की गोल्डन ऑइवरी शेड की वेडिंग साड़ी खूब वायरल हुई थी। बहुत ही बारीक एलिगेंट और क्यूट लुक वाली जरी के साथ की इस साड़ी को आलिया ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। मैचिंग ओढनी ट्रेल के साथ ये साड़ी और भी ज्यादा कमाल लग रही थी। अपने वेडिंग डे के लिए आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। मोनोक्रोम साड़ी के साथ कंट्रास्ट की ज्वेलरी बहुत ही ज्यादा अच्छी लगेगी।

End of Article
अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें

Follow Us:
End Of Feed