Apple iPhone Lovers: आईफोन के दीवानों में दिल्ली सबसे आगे, जानिए मुंबई कौन से नंबर पर पहुंची
Apple iPhone Lovers: रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आईफोन का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल आईफोन 13, 128जीबी, स्टारलाईट व्हाइट रहा। इसके बाद आईफोन 13, 128जीबी मिडनाइट ब्लैक संस्करण और फिर आईफोन 13, 128जीबी नीला संस्करण आता है।
Apple iPhone Lovers: आईफोन के दीवानों में दिल्ली सबसे आगे।
Apple iPhone Lovers: आईफोन (iPhone) पसंद करने वालों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) ने मुंबई (Mumbai) को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली में इस साल अब तक मुंबई की अपेक्षा 182 प्रतिशत ज्यादा आईफोन (Apple iphone) खरीदे गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों की श्रृंखला क्रोमा के अध्ययन ‘आईफोन अनबॉक्स्ड’ में पाया गया कि दिल्ली में 2020 से 2021 तक आईफोन (iPhone Sales in Delhi) की बिक्री में 47 प्रतिशत तो 2021 से 2022 में इसमें 106 प्रतिशत वृद्धि हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे स्थान पर मुंबई में भी आईफोन बिक्री अच्छी रही। यहां 2022 में लगभग 10 गुना वृद्धि हुई। इस सूची में 2021 से 2022 तक वृद्धि के मामले में इन शहरों के बाद पुणे (198 प्रतिशत), बेंगलुरु (221 प्रतिशत) और हैदराबाद (132 प्रतिशत) का स्थान रहा। रिपोर्ट के अनुसार, “यह रिपोर्ट पूरे वर्ष क्रोमा उपभोक्ताओं के खरीदारी और खरीद के बाद के उपयोग के रुझानों पर आधारित है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आईफोन का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल आईफोन 13, 128जीबी, स्टारलाईट व्हाइट रहा। इसके बाद आईफोन 13, 128जीबी मिडनाइट ब्लैक संस्करण और फिर आईफोन 13, 128जीबी नीला संस्करण आता है। एप्पल मंगलवार को अपनी नवीनतम आईफोन 15 (Apple iPhone 15 Series) श्रृंखला की घोषणा करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited