Most Visited Places in Himachal: हिमाचल में एन्जॉय करें हल्की सर्दी वाला ये सुहाना मौसम, स्वर्ग से कम नहीं ये जगहें

Himachal Pradesh Tourism: इस समय हिमाचल प्रदेश का घूमने का मजा दोगुना है क्योंकि एक तरफ तो हल्की सर्दी का मौसम है और दूसरी तरफ चुनावी मौसम है। इन दोनों मौसम के बीच आप हिमाचल की वादियों में कुछ पल सुकून के बिता सकते हैं।

Himachal Pradesh Tour: क्या आप भी अपनी बिजी जिंदगी से कुछ दिनों का ब्रेक लेने का प्लान बना रहे हैं और अगर आपको पहाड़, झील, घाटियां, हरियाली तथा प्रकृति की गोद में सुकून भरे दृश्य देखना पसंद हैं? तो ऐसे में आपको इस हल्की सर्दी वाले सुहाने मौसम में हिमाचल प्रदेश जरूर जाना चाहिए। हिमाचल राज्य की खूबसूरती आपको वाकई कभी निराश नहीं करेगी। लेकिन अगर आपके मन में भी ये सवाल ये है, कि आखिर जाएं तो जाएं कहां? या अपनी ट्रिप में कौन सी जगहों को अवश्य विजिट करें? तो रही हिमाचल के कुछ बेहद हसीन टूरिस्ट स्पॉट्स, जहां आपको जाना ही चाहिए।
संबंधित खबरें
बीर बिलिंग – प्रकृति, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और आसमान झूती जमीन के बीच बसा बीर गांव एक मस्ट विजिट डेस्टिनेशन है। अगर आपको बर्फ से ढकी पहाड़ियों को बेहतर तरीके से अनुभव करना है। तो आपको बीर आकर पैराग्लाइडिंग जरूर ट्राई करना चाहिए। बता दें कि, बीर को देश के पैराग्लाइडिंग कैपिटल के रूप में भी जाना जाता है। करीब 5000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस गांव में आप ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग, हैंड ग्लाइडिंग जैसी कई सारी रोमांचक एक्टिविटीज कर सकते हैं। बीर का लोकल मार्केट और झील भी काफी फेमस है। 67.6 किलोमीटर की दूरी के साथ कांगड़ा एयरपोर्ट यहां से सबसे करीबी हवाई अड्डा है। इसके अलावा आप सड़क मार्ग या रेल मार्ग के माध्यम से भी यहां पहुंच सकते हैं। यहां से सबसे करीबी ट्रेन स्टेशन आह्जू रेलवे जंक्शन है, जो मात्र 4.5 किलोमीटर की दूरी पर है।
संबंधित खबरें
धर्मशाला – समुद्री सतह से 1475 मीटर की ऊंचाई पर बसे इस शहर की बात बहुत निराली है। अगर आप शहर की भीड़भाड़ और शोर से कुछ दिन की छुट्टी चाहते हैं। तो धर्मशाला आपके लिए परफेक्ट सुकून भरा गेट अवे हो सकता है। बर्फ से लदी मंत्रमुग्ध करने वाले पर्वत और बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। यहां से कांगड़ा एयरपोर्ट मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर है। जहां से आप आराम से कार या बस के माध्यम से धर्मशाला पहुंच सकते हैं। अगर आप रेल मार्ग से आना चाहते हैं, तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट में है। जो धर्मशाला से करीब 85 किलोमीटर की दूरी पर है।
संबंधित खबरें
End Of Feed