#MannSeMaa: कम उम्र में आसान नहीं थी बच्चों की परवरिश, रवीना ने 'मन से मां' में शेयर किया मदरहुड एक्सपीरियंस

Mother's Day Special: रवीना टंडन बॉलीवुड की न सिर्फ खूबसूरत अभिनेत्री हैं बल्कि मदरहुड का एक उदाहरण भी हैं। उन्होंने कई अनाथ बच्चियों की मदद की है और दो बच्चियों की परवरिश का जिम्मा भी महज 21 साल में उठाया है। मदर्स डे पर देखें रवीना के मन से मां बनने की कहानी।

Mann Se Maa series on Mothers Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में 'मन से मां' शो में मदरहुड का एक्सपीरियंस शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो कैसे कम उम्र में ही दो बेटियों पूजा और छाया के परवरिश की जिम्मेदारी निभाई है। अभिनेत्री अपने अनुभव साझा करते हुए कहती हैं "भले ही मैंने दोनो बेटियों को जन्म नहीं दिया है पर उनके साथ मेरा अलग ही कनेक्शन है। मुझे अपने बच्चों पर गर्व महसूस होता है। दोनों बेटियां मेरे बुढ़ापे की सहारा हैं।" रवीना ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने मुश्किलों के बाद भी सफलता हासिल की। आज उनकी दोनो बेटियों का घर बस गया। साथ ही एक्ट्रेस शो में महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे की गुड विशेज भी देती हुई नजर आईं।
मां बनना आसान नहीं होता
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बताया मां बनना कितना मुश्किल होता है। एक्ट्रेस ने कहा - मां सिर्फ एक मां नहीं होती बल्कि वो मल्टीटास्किंग होती हैं। एक मां को दिन भर ऑफिस का काम करने के बाद घर के सारे काम निपटाने होते हैं। इतना ही नहीं उन्हें अगली सुबह फिर से पूरी एनर्जी के साथ उठकर काम के लिए जाना होता है।
9 साल की उम्र में आया था पहली बार मां बनने का ख्याल
End Of Feed