Gift Ideas For Mom: मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये तोहफे, छलक उठेंगे खुशी के आंसू, देखें मदर्स के 10 गिफ्ट आइडियाज

Mother's Day 2024 Gift Ideas: इस साल आज 12 मई को मदर्ड डे (Mother's Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को तोहफे के जरिए आप अपनी मां के लिए और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। आज हम आपके लिए मदर्ड डे स्पेशल गिफ्ट के जबरदस्त आइडियाज लेकर आए हैं।

Gift Ideas For Mom: मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये तोहफे, छलक उठेंगे खुशी के आंसू, देखें मदर्स के 10 गिफ्ट आइडियाज

Mother's Day 2024 Gift Ideas: यूं तो हर दिन मां का होता है लेकिन मई महीने के दूसरे रविवार को खासतौर से दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल आज 12 मई को मदर्स डे (Mother's Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। मां सिर्फ एक शब्द ही नहीं बल्कि हमारे लिए पूरी की पूरी दुनिया ही है। उनके प्यार और त्याग को शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है। मां (Mom Day) हमारे वजूद का अहम हिस्सा है और उनकी जगह हमारे जीवन में हमेशा ही स्पेशल होती है। तो इस मदर्ड से पर अगर आप अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो यहां दिए गिफ्ट ऑप्शन (Gift Ideas For Mother) ट्राई कर सकते हैं। ये तोहफे यकीनन आपकी मां को पसंद आएंगे।

स्किन केयर प्रोडक्‍ट्सइस मौके पर आप मां को स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स भी दे सकते हैं। ये उनके लिए काफी यूजफुल होंगे और जब आप बड़ा सा किट उन्‍हें देंगे, तो उन्‍हें काफी पसंद आएगा।

फोटो फ्रेममां की ममता बच्चों के लिए कभी खत्म नहीं होती है। हम बड़े हो जाते हैं, लेकिन मां आज भी हमारे बचपन की बातें और बचपन की यादों में खोई रहती है। मदर्स डे पर आप अपनी मां के साथ कोई यादगार फोटो को बड़ा फ्रेम करवा कर गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें कोई खास पल कैद हो।

स्लिंग बैगमां फोन तो रखने लगी हैं, लेकिन साड़ी और सूट में फोन को कहां रखें समझ नहीं आता, इसीलिए मां का फोन कहीं भी पड़ा रहता है। आप मदर्स डे पर अपनी मां को कोई अच्छा सा स्लिंग बैग गिफ्ट कर सकते हैं। जो उनके खूब काम आएगा।

किचन का सामानमम्मियों का आधे से ज्यादा वक्त तो किचन में बीतता है और गर्मियों में कुकिंग एक बहुत बड़ा टास्क होता है, तो क्यों न इस मदर्स डे पर उन्हें ऐसा कुछ देने का प्लान बनाएं, जो किचन के काम में उनका हाथ बटाएं और काम को जल्दी निपटाने में मदद कर सके। फूड प्रोसेसर, जूसर, एयर फ्रायर, रोटी मेकर ये कुछ चुनिंदा ऑप्शन्स हैं।

सजावट का सामानघर सजावट की चीजें भी महिलाओं को बहुत पसंद आती हैं। वैसे तो आप उन्हें कुछ भी इस मौके पर देकर खुश कर सकते हैं, लेकिन अगर आपकी मॉम काफी वक्त से कुछ लेने की प्लानिंग कर रही हैं या फिर घर में बदलाव की सोच रही हैं, तो थोड़ा आइडिया लेकर जानने की कोशिश करें उन्हें क्या चाहिए। जरूरत का सामान गिफ्ट करके तो पक्का है आप उनका दिल जीत लेंगे।

जूलरी बॉक्समां की अक्सर ही आदत होती है कि वे पूरे परिवार की जरूरतों का तो ख्याल रखती हैं लेकिन खुद को भूल जाती हैं। इसी तरह मेकअप या जूलरी बॉक्स ऐसी ही एक चीज है जो मां खुद के लिए खरीदती कभी नजर नहीं आती। वे अक्सर ही टिन के डिब्बे या किसी आइसक्रीम के डिब्बे में अपना पर्सनल सामान रखने लगती हैं। ऐसे में उन्हें खूबसूरत सा स्टोरेज बॉक्स दिया जा सकता है।

मां की पेंटिंगबच्चों की दी किसी भी चीज को मां संझोकर रखती हैं। इतनी तो उनके पास अपनी तस्वीरें नहीं होंगी जितनी वे बच्चों की अपने कमरे में सजाकर रखती हैं। ऐसे में आप मां की ही किसी तस्वीर को लेकर पेंटिंग बनवा सकते हैं। खुद को इस तरह कागज पर देखकर यकीनन मां की आंखें भर आएंगी।

फूलफूल हमेशा एक क्लासिक गिफ्ट होता है, जो हमेशा सराहे जाते हैं। आप अपनी मां के पसंदीदा फूलों का गुलदस्ता चुन सकते हैं। यह उनको खास और अच्छा महसूस कराएगा।

साड़ीअपनी मां के लिए सिल्‍क की क्‍लासिक साड़ी गिफ्ट देना बेहतरीन ऑप्शन है। साड़ी सलेक्ट करने के लिए मां के पसंद का कलर चुन सकते हैं। इसके साथ मैचिंग जूलरी चुनना भी बेहतरीन विकल्प है। इसके अलावा स्पा डे, म्यूजिक शो, खेल के टिकट या नाव की सवारी भी करा सकते हैं।

तो आप अपनी मां को क्या गिफ्ट करने वाले हैं? अगर अभी तक नहीं सोचा है तो फटाफट प्लान बना लिजिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited