Gift Ideas For Mom: मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये तोहफे, छलक उठेंगे खुशी के आंसू, देखें मदर्स के 10 गिफ्ट आइडियाज

Mother's Day 2024 Gift Ideas: इस साल आज 12 मई को मदर्ड डे (Mother's Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को तोहफे के जरिए आप अपनी मां के लिए और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। आज हम आपके लिए मदर्ड डे स्पेशल गिफ्ट के जबरदस्त आइडियाज लेकर आए हैं।

Mother's Day 2024 Gift Ideas: यूं तो हर दिन मां का होता है लेकिन मई महीने के दूसरे रविवार को खासतौर से दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल आज 12 मई को मदर्स डे (Mother's Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। मां सिर्फ एक शब्द ही नहीं बल्कि हमारे लिए पूरी की पूरी दुनिया ही है। उनके प्यार और त्याग को शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है। मां (Mom Day) हमारे वजूद का अहम हिस्सा है और उनकी जगह हमारे जीवन में हमेशा ही स्पेशल होती है। तो इस मदर्ड से पर अगर आप अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो यहां दिए गिफ्ट ऑप्शन (Gift Ideas For Mother) ट्राई कर सकते हैं। ये तोहफे यकीनन आपकी मां को पसंद आएंगे।

स्किन केयर प्रोडक्‍ट्सइस मौके पर आप मां को स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स भी दे सकते हैं। ये उनके लिए काफी यूजफुल होंगे और जब आप बड़ा सा किट उन्‍हें देंगे, तो उन्‍हें काफी पसंद आएगा।

skincare products for mother

फोटो फ्रेममां की ममता बच्चों के लिए कभी खत्म नहीं होती है। हम बड़े हो जाते हैं, लेकिन मां आज भी हमारे बचपन की बातें और बचपन की यादों में खोई रहती है। मदर्स डे पर आप अपनी मां के साथ कोई यादगार फोटो को बड़ा फ्रेम करवा कर गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें कोई खास पल कैद हो।

photo frame for mom

स्लिंग बैगमां फोन तो रखने लगी हैं, लेकिन साड़ी और सूट में फोन को कहां रखें समझ नहीं आता, इसीलिए मां का फोन कहीं भी पड़ा रहता है। आप मदर्स डे पर अपनी मां को कोई अच्छा सा स्लिंग बैग गिफ्ट कर सकते हैं। जो उनके खूब काम आएगा।

sling bag for mother

किचन का सामानमम्मियों का आधे से ज्यादा वक्त तो किचन में बीतता है और गर्मियों में कुकिंग एक बहुत बड़ा टास्क होता है, तो क्यों न इस मदर्स डे पर उन्हें ऐसा कुछ देने का प्लान बनाएं, जो किचन के काम में उनका हाथ बटाएं और काम को जल्दी निपटाने में मदद कर सके। फूड प्रोसेसर, जूसर, एयर फ्रायर, रोटी मेकर ये कुछ चुनिंदा ऑप्शन्स हैं।

kitchen appliances for gift

सजावट का सामानघर सजावट की चीजें भी महिलाओं को बहुत पसंद आती हैं। वैसे तो आप उन्हें कुछ भी इस मौके पर देकर खुश कर सकते हैं, लेकिन अगर आपकी मॉम काफी वक्त से कुछ लेने की प्लानिंग कर रही हैं या फिर घर में बदलाव की सोच रही हैं, तो थोड़ा आइडिया लेकर जानने की कोशिश करें उन्हें क्या चाहिए। जरूरत का सामान गिफ्ट करके तो पक्का है आप उनका दिल जीत लेंगे।

home decor for gifts

जूलरी बॉक्समां की अक्सर ही आदत होती है कि वे पूरे परिवार की जरूरतों का तो ख्याल रखती हैं लेकिन खुद को भूल जाती हैं। इसी तरह मेकअप या जूलरी बॉक्स ऐसी ही एक चीज है जो मां खुद के लिए खरीदती कभी नजर नहीं आती। वे अक्सर ही टिन के डिब्बे या किसी आइसक्रीम के डिब्बे में अपना पर्सनल सामान रखने लगती हैं। ऐसे में उन्हें खूबसूरत सा स्टोरेज बॉक्स दिया जा सकता है।

jewellery box for mother

मां की पेंटिंगबच्चों की दी किसी भी चीज को मां संझोकर रखती हैं। इतनी तो उनके पास अपनी तस्वीरें नहीं होंगी जितनी वे बच्चों की अपने कमरे में सजाकर रखती हैं। ऐसे में आप मां की ही किसी तस्वीर को लेकर पेंटिंग बनवा सकते हैं। खुद को इस तरह कागज पर देखकर यकीनन मां की आंखें भर आएंगी।

mothers day special gift ideas

फूलफूल हमेशा एक क्लासिक गिफ्ट होता है, जो हमेशा सराहे जाते हैं। आप अपनी मां के पसंदीदा फूलों का गुलदस्ता चुन सकते हैं। यह उनको खास और अच्छा महसूस कराएगा।

flowers to gift on mother's day

साड़ीअपनी मां के लिए सिल्‍क की क्‍लासिक साड़ी गिफ्ट देना बेहतरीन ऑप्शन है। साड़ी सलेक्ट करने के लिए मां के पसंद का कलर चुन सकते हैं। इसके साथ मैचिंग जूलरी चुनना भी बेहतरीन विकल्प है। इसके अलावा स्पा डे, म्यूजिक शो, खेल के टिकट या नाव की सवारी भी करा सकते हैं।

Saree Designs For Mother

तो आप अपनी मां को क्या गिफ्ट करने वाले हैं? अगर अभी तक नहीं सोचा है तो फटाफट प्लान बना लिजिए।

End Of Feed