Mother's Day 2024 Gift Ideas: मदर्स डे पर अपनी मां को दे सकते हैं ये बेहतरीन गिफ्ट्स, तीसरा वाला गिफ्ट तो गजब ही है
Mother's Day 2024 Gift Ideas (मदर्स डे गिफ्ट): मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं है, ऐसी ही मां के त्याग को सम्मान देने के लिए मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। अगर आप अपनी मम्मी के लिए कुछ खास करना चाहते हैं। तो ये तोहफे आपकी मां के लिए बेस्ट हो सकते हैं, देखें मदर्स डे गिफ्ट आईडियाज, मम्मी को क्या तोहफा दें।
Mothers day 2024 gifts ideas
Mother's Day 2024 Gift Ideas (मदर्स डे गिफ्ट): मां से ज्यादा प्यारा तो मां से ज्यादा प्यार करने वाला शायद ही कोई होता है। हर बच्चे की जिंदगी में उसकी मां (Special Gifts For Mumma) का किरदार बहुत ही खास होता है। मां के साथ वाला रिश्ता बिना किसी एफर्ट के ही एकदम परफेक्ट होता है, बेशक ही आपको भी अपने दिल की बात कहने में सबसे ज्यादा आसानी मां के साथ ही होती होगी। इसी खास रिश्ते को सम्मान और प्यार देने के लिए हर साल मदर्स डे (Gift For Mom) भी मनाया जाता है, इस साल मदर्स डे 12 मई को मनाया जाए रहा है। और मदर्स डे पर अगर आप भी अपनी मम्मा को कोई खास तोहफा देकर खुश करना चाहते हैं, तो ये गिफ्ट आईडियाज बेस्ट हो सकते हैं। देखें मदर्स डे गिफ्ट्स, मां को क्या गिफ्ट दें, बेस्ट मॉम गिफ्ट।
मदर्स डे गिफ्ट आईडियाज, Happy Mother's day 2024 Gift Ideas
खूबसूरत साड़ी
Best Saree Blouse design
मां को कोई बहुत ही खास तोहफा देना है, तो कोई मामूली सी साड़ी के बजाय इस बात आप उन्हें खास सिल्क तो महंगी कांजीपुरम की साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। बेशक ही आपकी मां भी अक्सर अपने ऊपर खर्च करने में कतरातीं होंगी, इसलिए आपको अपनी मां को जरूर ही ऐसी एथनिक और प्यारे लुक वाली साड़ी गिफ्ट करनी चाहिए।
ज्वेलरी
Pendant design for Mom
आप अपने और अपनी मम्मा के बॉन्ड को हमेशा स्पेशल रखने के लिए उन्हें कोई मैचिंग ज्वेलरी दें सकते हैं। यहां फिर कोई अच्छा सा पेन्डेंट या ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं, जो आपके रिश्ते की खासियत जताता हो। जरूर ही ऐसे सिंपल और क्लासिक लुक की ज्वेलरी आपकी मां को जरूर पसंद आएगी। आप इस तरह की ज्वेलरी कस्टमाइज्ड करवा कर तैयार कर सकते हैं।
टैटू
Tattoo designs
आप अपनी मां के साथ मदर्स डे पर मैचिंग वाले टैटू भी बनवा सकते हैं। इन दिनों टैटू का फैशन काफी है, ऐसे में अपनी मां के नाम का टैटू बहुत ही ज्यादा बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है।
पिकनिक डेट
Picnic ideas
आप अपनी मां को मदर्स डे पर प्यारी सी कोई पिकनिक डेट पर लेकर जा सकते हैं। आप एक पूरा दिन वो सारी चीजें प्लान कर सकते हैं, जो आपकी मम्मी को पसंद हो, कैफे, मूवी तो सैलून डेट पर भी मां के साथ जाकर क्वालिटी टाइम बिताया जा सकता है। आप उनके लिए खाना कुक कर के भी पिकनिक मनाने जा सकते हैं।
बैग्स या स्पीकर इलेक्ट्रोनिक
Handbag design
मदर्स डे के हिसाब से कोई प्यारा सा बैग भी मां के लिए अच्छा रहेगा, अगर आपकी मम्मी भी अलग अलग तरह के बैग्स की दिवानी हैं तो उनके लिए लेटेस्ट टोट बैग से लेकर डफल और क्लच आदि बैग्स बढ़िया रहेंगे। इसी के साथ साथ मदर्स डे के लिए मां को स्पीकर, कारवान, मोबाइल तो कोई और इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी किसी हैंडमेड कार्ड के साथ दी जा सकती है। आपको अपने गिफ्ट को सिंपल के साथ क्लासी रखना है, तो उन चीजों पर फोकस करें जो आपकी मां को पसंद हो और वे आम रोज़ पर न करती हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited