Mother's Day Recipes: इस बार घर पर ही करें मदर्स डे सेलिब्रेट, ट्राय करें ये 5 झटपट बनने वाले सुपर Delicious रेसिपीज

Tasty And Easy Snacks Recipe: अगर आप मदर्स डे पर औरों से कुछ अलग करना चाहते हैं और घर पर ही मां को सरप्राइज़ देना चाहते हैं तो आप अपने हाथों से कुछ टेस्टी बनाकर उन्हें खुश कर सकते हैं। यकीन मानिए आपकी मां के लिए आपके हाथों का बना खाना, खाने से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता।

Mother's Day पर इन 5 आसान रेसिपी से करें अपनी मां को खुश

Mothers' Day Special Recipe: इस बार मदर्स डे 14 मई को है। ऐसे मौके पर अगर आप अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करने की सोच रहे तो आप अपनी कुकिंग स्किल से उन्हें खुश कर सकते हैं। स्पेशल फील दिलाने के लिए आपको अपनी मां को कहीं बाहर ले जाने या लंच-डिनर कराने से कहीं बेहतर है घर पर ही अपने हाथों से कुछ स्पेशल तैयारी कर लेना। यकीनन मां को सरप्राइज देने के लिए इससे बेहतर और कोई ऑप्शन नहीं। मां यूं तो हर दिन किचन में लगी होती हैं। ऐसे में अगर आप एक दिन भी उनके लिए कुछ बना दें तो सोचिए वो कितनी खुश होंगी। इसी के साथ हम यहां कुछ बेसिक इन्ग्रीडिएंट्स की मदद से बनने वाले 5 आसान रेसिपी बताने वाले हैं। आइए देखते हैं झटपट और कम समय में घर पर ही आसानी से बनने वाले रेसिपी इन हिंदी।

1. बेसन के ढोकले बनाने की रेसिपी(Dhokala Recipe In Hindi):

150 ग्राम बेसन

2 चम्मच सूजी

1.5 चम्मच नमक

8-10 चम्मच चीनी

2 नींबू का रस

15-20 कड़ी पत्ता

2 चम्मच तेल

1 चम्मच सरसो के दाने

1/2 चम्मच सोडा पाउडर

1 चम्मच इनो पाउडर

1 चम्मच अदरक ग्रीन चिली पेस्ट

बेसन के ढोकले बनाने की विधि (How To Make Dhokala Recipe In Hindi):

End Of Feed