Motivational Shayari: हौसले को ऊंची उड़ान देती हैं ये बेस्ट 20+ मोटिवेशनल शायरी, छूना है आसमान तो एक बार पढ़ लें ये जुनून मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Motivational Shayari in Hindi 2 line, Inspirational Shayari: जीवन में दुख, तकलीफ, मुसीबत और परेशानी की परिस्थितियां आती रहती हैं। इनसे डर कर या हार कर भागने की जगह आपको अपना हौसला बनाए रखना चाहिए। यहां कुछ मोटिवेशनल शायरियां दी गई हैं जो आपको हिम्मत देंगी।

Motivational Shayari in Hindi (मोटिवेशनल शायरी)

Motivational Shayari in Hindi: जीवन में उतार-चढ़ाव एक ही सिक्के के दो पहलू की तरह हैं। हर किसी के जीवन में ये दोनों ही चीजें आते रहती हैां। हम देखते हैं कि कई बार हमारा किया कोई बनता हुआ काम बिगड़ जाता है तो कभी वही काम बहुत अच्छा हो जाता है। साफ शब्दों में कहें तो हर दिन एक जैसा नहीं होता है। इसलिए, ज्यादा शिकायत करने, निराश होने, हार मानने से कोई फायदा नहीं है। ऐसा करने से तो बना काम भी बिगड़ जाता है। कोशिश करनी चाहिए कि जो मिले उसमें खुश रहें और हर दिन अच्छा करने की कोशिश करें और निरंतर आगे बढ़ते रहें। अगर आपको लगता है कि आप खुद पर से विश्वास खो रहे हैं या निराशा के बीच फंस गए हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल कई मशहूर शायरों ने अपनी कलम से ऐसे शेर लिखे हैं जिसे पढ़कर आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। उन्हीं शायरों के 21 चुनिदा शेर हम आपके लिए लाए हैं:

Motivational Shayari (मोटिवेशनल शायरी)

कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में ढल गए,

End Of Feed