Motivation Shayari: कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे.., जोश को हाई कर देंगे ये मोटिवेशनल शेर, देखें टॉप 15+ Motivational Shayari 2 line

Motivational Shayari 2 line in Hindi: अगर आपको लगता है कि आप खुद पर से विश्वास खो रहे हैं या निराशा के बीच फंस गए हैं तो ये शेर आपकी मदद कर सकते हैं। तमाम मशहूर शायरों ने अपनी कलम से ये शेर लिखे हैं जिसे पढ़कर आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। 'इरशाद' के आज के अंक में देखें कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल शेर..

Motivational Shayari

Motivational Shayari 2 line, जुनून मोटिवेशनल शायरी

Motivational Shayari 2 line in Hindi (जुनून मोटिवेशनल शायरी): जिंदगी जीना एक कला है। अगर जिंदगी में कोई ऊंचा मुकाम पाने के लिए जीना हो तो प्रेरणा की जरूरत सबको पड़ती है। वैसे भी अगर लाइफ में मोटिवेशन न हो तो वह बेहद नीरस और धीमा सा लगता है। मोटिवेशन को कई तरह से होता है। यूं तो मोटिवेशन प्यार भरे शब्द कहकर भी हो सकता है लेकिन शायरी से या काम और भी आसान हो जाता है। यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल शायरियां जो ना सिर्फ आपका दिल जीत लेगी बल्कि आपको आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करेंगी। आप इन शायरियों को समझिए, पढ़िए और लाइफ आगे बढ़िये:

Motivation Shayari in Hindi | Motivational Shayari 2 line | Best Motivational Shayari

- जिंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हंसकर हमें,

आजमाइश की हदों को,आजमाना चाहिए

- मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,

मैंने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।

- आए हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,

कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे

- संघर्ष में आदमी अकेला होता है,

सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,

- जब-जब जग किसी पर हंसा है,

तब-तब उसी ने इतिहास रचा है

- अब हवाएं ही करेंगी रोशनी का फैसला,

जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा

- कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हसरत,

लेकिन इसी में दुनिया की दास्तां है

- हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,

मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से

- दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,

यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है

- मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,

हम कोशिश ही न करें ये तो गलत बात है

- कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,

मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिल

- इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा,

अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रोशनी भी है

- हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,

मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से

- यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूं,

धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते

- कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जाएंगे,

आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं

- चलो चांद का किरदार अपना लें हम दोस्तों,

दाग अपने पास रखें और रोशनी बांट दे

अगर आपको लगता है कि आप खुद पर से विश्वास खो रहे हैं या निराशा के बीच फंस गए हैं तो ये शेर आपकी मदद कर सकते हैं। तमाम मशहूर शायरों ने अपनी कलम से ये शेर लिखे हैं जिसे पढ़कर आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited