ज्ञान के मोती: जीवन में कभी नहीं खाएंगे मात, फॉलो करें ये मोटिवेशनल विचार जो बदल देंगे आपकी जिंदगी
Motivational Quotes in Hindi and English: अगर आप भी अपने जीवन में संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं तो यह अनमोल विचार आपको साहस देंगे। यह मोटिवेशनल कोट्स आपको अपने जीवन में सदा आगे बढ़ने में मदद करेंगे।
Motivational Quotes For Struggle In Hindi: जिंदगी में सफल होना सब चाहते हैं और सफल होने के लिए सही दिशा और मार्गदर्शन होना जरूरी है। कई बार दिशा और मार्गदर्शन के बावजूद लोग पहला कदम नहीं उठा पाते। ऐसे में जरूरत होती है एक जज्बे की और इस जज्बे को दिखाने का काम करते हैं विचार। अच्छे विचार आपको सफलता की राह दिखाते हैं। जीवन में परिवर्तन के लिए या कुछ बड़ा हासिल करने के लिए संघर्ष करना बेहद जरूरी है। संघर्ष में मजबूत बने रहने में यह विचार महती भूमिका निभाते हैं। अगर आप भी अपने जीवन में संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं तो यह अनमोल विचार आपको साहस देंगे। यह मोटिवेशनल कोट्स आपको अपने जीवन में सदा आगे बढ़ने में मदद करेंगे।
संघर्ष में हिम्मत और साहस देने के लिए यह अनमोल विचार।
सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है,
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है।
एक क्षण के लिए भी यह मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है।
दूर तक चलने के लिए अपने कदमों से जंजीर हटा दीजिए और
कभी चलते हुए ध्यान ना भटके इसीलिए अपने मुंह पर ताला लगा दीजिए।
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
मंजिलें भी जिद्दी हैं .
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं ।
जिंदगी एक संघर्ष है, लेकिन नजारा शानदार है।
जीवन में गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है।
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को तो अपनों का पता चलता है।
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जीतकर दिखाओ।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
जहां संघर्ष नहीं है, वहां शक्ति नहीं है।
जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता।
जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता।
सोच अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिए का नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited