ज्ञान के मोती: हार के कगार पर पहुंच चुकी जिंदगी को जीतने के लिए पढ़ें ये बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स, बदल जाएगा आपका जीवन
Motivational Quotes in Hindi and English: आज की जिंदगी में सफल होना सभी लोग चाहते हैं और सफल होने के लिए सही दिशा और मार्गदर्शन होना जरूरी है। जिंदगी में सफलता पाने, नई शुरुआत करने और हार से जीतने के लिए मोटिवेटेड (Motivated) रहना बहुत जरूरी है।
Motivational Quotes Gyaan Ke Moti (Pic-iStock)
Motivational Quotes in Hindi and English: अगर आप अपनी जिंदगी से हार मानने के कगार पर हैं या फिर खुद को आगे बढ़ने के संघर्ष कर रहे हैं तो आपको हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। दरअसल आज की जिंदगी में सफल होना सभी लोग चाहते हैं और सफल होने के लिए सही दिशा और मार्गदर्शन होना जरूरी है। जिंदगी में सफलता पाने, नई शुरुआत करने और हार से जीतने के लिए मोटिवेटेड (Motivated) रहना बहुत जरूरी है। अगर आप भी अपने जीवन में संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं तो आज हम कुछ मोटिवेशन कोट्स (Motivational Quotes) शेयर कर रहे हैं, जो आपकी काफी मदद करेंगे। साथ ही ये मोटिवेशनल कोट्स आपको अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ने में मदद भी करेंगे। ये मोटिवेशनल कोट्स हिंदी (Hindi) और अंग्रेजी (English) में हैं।
मोटिवेशनल कोट्स (Motivational Quotes)
जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
“Curiosity about life in all of its aspects, I think, is still the secret of great creative people.” – Leo Burnett
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्यूंकि शाबासी और धोखा,
दोनों पीछे से ही मिलते हैं।
“Life is not a problem to be solved, but a reality to be experienced.”– Soren Kierkegaard
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है।
"Don’t settle for what life gives you; make life better and build something." — Ashton Kutcher
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
'तुम नहीं कर सकते'
"Everything negative – pressure, challenges – is all an opportunity for me to rise." — Kobe Bryant
जब तक आप अपनी समस्याओं एवं
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एवं
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
"Life is never easy. There is work to be done and obligations to be met – obligations to truth, to justice, and to liberty." — John F. Kennedy
दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है।
"Life is like riding a bicycle. To keep your balance, you must keep moving." — Albert Einstein
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
"Life is really simple, but men insist on making it complicated." — Confucius
किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प
उसे भिखारी से राजा बना सकती है।
"Life is like a coin. You can spend it any way you wish, but you only spend it once." — Lillian Dickson
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वो
कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें।
"Life is a succession of lessons which must be lived to be understood." — Helen Keller
सफलता के लिए किसी भी खास समय का इंतजार मत करो!
बल्कि अपने हर समय को खास बना लो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited