ज्ञान के मोती: कामयाबी नहीं मिलने पर न हो निराश, इन मोटिवेशनल शायरियों से जिंदगी में बढ़ें आगे
Motivational Shayari in Hindi and English: जिंदगी हमें कई सारे रंग दिखाती है, जिसमें कभी हम जहां हंसते हैं तो कभी हम रोते हैं। जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि कई उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भी हमें कामयाबी नहीं मिलती है। उस कमजोर समय में हमें मोटवेटेड (Motivated) रहना चाहिए। हमें जिंदगी से हारना नहीं चाहिए, बल्कि उससे लड़कर जीतना चाहिए।
मोटिवेशनल शायरी (Pic-iStock)
Motivational Shayari in Hindi and English: जीवन (Life) उतार-चढ़ाव से भरा है और इसलिए जिंदगी को रंगीन कहा जाता है। दरअसल जिंदगी हमें कई सारे रंग दिखाती है, जिसमें कभी हम जहां हंसते हैं तो कभी हम रोते हैं। जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि कई उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भी हमें कामयाबी नहीं मिलती है। उस कमजोर समय में हमें मोटवेटेड (Motivated) रहना चाहिए। हमें जिंदगी से हारना नहीं चाहिए, बल्कि उससे लड़कर जीतना चाहिए। आज इसी को लेकर हम कुछ मोटिवेशनल शायरियां (Motivational Shayari) आपसे शेयर कर रहे हैं, जो आपके खराब समय में आपको मोटिवेटे करेगी।
हिंदी और अंग्रेजी में मोटिवेशनल शायरी (Motivational Shayari in Hindi and English)
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है।
If you would create something,
you must be something.
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
The best preparation for tomorrow
is doing your best today.
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
You cant go back and change the past,
so look to the future and
don’t make the same mistakes twice.
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
Optimism is the faith that leads to achievement.
Nothing can be done without hope and confidence.
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।
Life is a tragedy when seen in close-up,
but a comedy in long shot.
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
Your dream doesn’t have an expiration date.
take a deep breath, and try again.
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
Knowing is not enough; we must apply.
Willing is not enough; we must do.
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
Dreams is not what you see in sleep
is the thing which doesn’t let you sleep.
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
Never give up on something you really want
it is difficult to wait but more difficult to regret.
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है!
दिल से हार गए या हार को मान लेने भर से सच की हार हो जाती है।
Good, better, best. Never let it rest.
Til your good is better and your better is best.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited