ज्ञान के मोती: कामयाबी नहीं मिलने पर न हो निराश, इन मोटिवेशनल शायरियों से जिंदगी में बढ़ें आगे

Motivational Shayari in Hindi and English: जिंदगी हमें कई सारे रंग दिखाती है, जिसमें कभी हम जहां हंसते हैं तो कभी हम रोते हैं। जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि कई उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भी हमें कामयाबी नहीं मिलती है। उस कमजोर समय में हमें मोटवेटेड (Motivated) रहना चाहिए। हमें जिंदगी से हारना नहीं चाहिए, बल्कि उससे लड़कर जीतना चाहिए।

मोटिवेशनल शायरी (Pic-iStock)

Motivational Shayari in Hindi and English: जीवन (Life) उतार-चढ़ाव से भरा है और इसलिए जिंदगी को रंगीन कहा जाता है। दरअसल जिंदगी हमें कई सारे रंग दिखाती है, जिसमें कभी हम जहां हंसते हैं तो कभी हम रोते हैं। जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि कई उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भी हमें कामयाबी नहीं मिलती है। उस कमजोर समय में हमें मोटवेटेड (Motivated) रहना चाहिए। हमें जिंदगी से हारना नहीं चाहिए, बल्कि उससे लड़कर जीतना चाहिए। आज इसी को लेकर हम कुछ मोटिवेशनल शायरियां (Motivational Shayari) आपसे शेयर कर रहे हैं, जो आपके खराब समय में आपको मोटिवेटे करेगी।
हिंदी और अंग्रेजी में मोटिवेशनल शायरी (Motivational Shayari in Hindi and English)
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है।
End Of Feed