ज्ञान के मोती: राम नवमी पर जरूर पढ़ें भगवान राम के ये Motivational Quotes, जीवन में नहीं आएंगी कोई मुश्किलें

Motivational Quotes of Lord Shri Rama in Hindi on Ram Navami: आज के समय में हर किसी के लिए मोटिवेट होना बेहद जरूरी है। दरअसल मोटिवेट होने से हर इंसान जिंदगी में आगे बढ़ता है। वहीं जिंदगी से निराश, परेशान और नाराज लोगों के लिए मोटिवेशनल कोट्स रामबाण का काम करता है।

Motivational Quotes of Lord Shri Rama in Hindi on Ram Navami

Motivational Quotes of Lord Shri Rama (Pic-iStock)

Motivational Quotes of Lord Shri Rama in Hindi on Ram Navami: आज के समय में हर किसी के लिए मोटिवेट (Motivate) होना बेहद जरूरी है। दरअसल मोटिवेट होने से हर इंसान जिंदगी (Life) में आगे बढ़ता है। वहीं जिंदगी से निराश, परेशान और नाराज लोगों के लिए मोटिवेशनल कोट्स (Motivational Quotes) रामबाण का काम करता है। कल राम नवमी (Ram Navami) है और इसी को लेकर आज हम भगवान राम के कुछ मोटिवेशनल कोट्स शेयर कर रहे हैं, जिनकी मदद से अब आप अपनी जिंदगी में मोटिवेट होकर अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकते हैं।

भगवान राम के मोटिवेशनल कोट्स (Lord Rama Motivational Quotes)

उदास ना होना, कुंठित ना होना, अथवा मन को टूटने ना देना ही सुख और समृद्धि का आधार है।

अगर आप सही हैं, तो आपको गुस्सा होने की कोई जरूरत नहीं और यदि आप गलत है, तो आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं।

बलवान पुरुष क्रोधित नहीं होते।

अभिमानी व्यक्ति, चाहे वह आपका गुरु, पिता व उम्र अथवा ज्ञान में बड़ा भी हो, उसे सही दिशा दिखाना अति आवश्यक होता है।

आग का आग पर कोई असर नहीं होता है।

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके चरित्र और आचरण से हो जाता है।

राम नाम का महत्व ना जाने वह अज्ञानी अभागा है, जिसके दिल में राम बसे हैं वह परम सौभागा है।

केवल डरपोक और कमजोर ही चीजों को भाग्य पर छोड़ते हैं। लेकिन मजबूत और खुद पर भरोसा करने वाले होते हैं, वे कभी भी नियति और भाग्य पर निर्भर नहीं रहते।

अहंकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश। यकीन ना आए तो देख लो रावण, कौरव और कंस।

गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे श्रीराम का नारा।

अपने जीवन का अंत कर देने में कोई अच्छाई नहीं होती सुख और आनंद का रास्ता जीवन से ही निकलता है।

जो दूसरों को कष्ट और दुख देता है और उन पर अत्याचार करता है, ऐसे दुष्ट राक्षस को लोग एक ना एक दिन उसी प्रकार मार देते हैं, जैसे की भी एक जहरीले सांप को मार डालते हैं।

अगर जीवित रहेंगे तो सुख और आनंद की प्राप्ति कभी ना कभी अवश्य होगी।

बिना पानी के बादलों के गरजने से बरसात नहीं होती। सच्चे वीर और बलवान फालतू में नहीं दहाड़ थे, वे युद्ध में अपना शौर्य दिखाते हैं।

अयोध्या के हैं वासी राम, जो भी मन से लेता नाम, प्रेम से जो जोता जो नाम, बन जाता उसका काम।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited