Motivational Shayari 2 line: हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है.., किस्मत बदलने का दम रखती हैं ये 20+ मोटिवेशनल शायरी
Motivational Shayari 2 line in Hindi: ये बेहतरीन मोटिवेशनल शायरियां जहां आपका दिल जीत लेगी वहीं दूसरों को हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगी, इसलिए मोटिवेशनल शायरी हम आपके लिए ढूंढ लाए हैं। आप भी इनको पढ़िए और लाइफ में पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़िए..
Motivational Shayari in Hindi 2 line
Motivational Shayari in Hindi 2 line: जीवन में प्रेरणा का जरूरत हर किसी को होती है। यूं तो आगे बढ़ने वाले कैसे भी अपना रास्ता बना लेते हैं , लेकिन अगर उनके पास मोटिवेशनल हो तो यह रास्ता आसान बन जाता है। वैसे भी लाइफ में अगर मोटिवेशन न हो तो जीवन बेहद नीरस और धीमा हो सकता है। मोटिवेशन से लाइफ में तेजी लाई जा सकती है। मोटिवेशन वैसे तो प्यार भरे शब्द कहकर भी हो सकता है लेकिन शायरी से या काम और भी आसान हो जाएगा। ऐसी तमाम मोटिवेशनल शायरियां हैं जो आपके हौसलों को सातवें आसमान तक ले जा सकती हैं। उन्हीं में चंद बेहतरीन शायरियां हम आपके लिए लाए हैं। यहां देखें हिंदी की कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल शायरी:
1. मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?,
हौसला हो तो फासला क्या है
2. वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे
3.काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए
4.बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
5. हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा!
आप का जज्बा अगर मजबूत हो तो फिर आप जहां भी जाएंगे रास्ता बनता जाएगा।
6. जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,मजबूत इतना इरादा करो!
7. हवाओं के भरोसे मत उड़,चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं
8.हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते, हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं
हौसला है तो ताकत है, इस बात को नकारा भी नहीं जा सकता है।
9. हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है!
दिल से हार गए या हार को मान लेने भर से सच की हार हो जाती है।
10. न पूछो कि मेरी मंजिल कहां है, अभी तो सफर का इरादा किया है,
न हारुंगा हौसला उम्र भर, ये मैंने खुद से वादा किया है।
11. बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो!
12. सब कुछ मिल जाएगा तो तमन्ना किसकी करोगे, अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं!
ख्वाहिशें अधूरी हैं तब तक उसका आनंद लीजिए, जब वो पूरी हो जाएंगी क्या करेंगे।
13.ये जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो
14. आंधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा,
उस दिये से पूछना, मेरा पता मिल जाएगा
15. सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए!
16. लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं
17. अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो!
18. क्यूं डरें जिंदगी में क्या होगा, कुछ न होगा तो तजुर्बा होगा!
19. ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला, नहीं बदलाव लाने की सोच रखते है!
ऊंचाई पर पहुंचने की ताकत उन्हीं में होती है जो दुनिया बदलने की कोशिश करते हैं।
20. चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,वो अब खुद से करते है!
21. वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो
22. जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिए!
23. बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता, पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े, तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता!
24. कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले
25. कभी खुद से मिल कर देखो, कभी खुद संग चल कर देखो,
ज़माने की भीड़ में किसकी तलाश करोगे तुम, कभी तो खुद से मिल कर देखो
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited