Motivational Shayari for Students in Hindi: हौसला तुम चील सा रखना..., छात्रों को प्रेरणा देंगी ये मोटिवेशनल शायरी

Motivational Shayari for Students in Hindi : हमें अनेकों बार हार का सामना करना पड़ता हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता है कि हम थक कर बैठ जाएं। यहां हम आपके लिए लाएं हैं कुछ मोटिवेशनल शायरी जिन्हें पढ़कर आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा और ऊर्जा मिलेगी।

Motivational Shayari

Motivational Shayari

Motivational Shayari for Students in Hindi : कोई भी सफलता आसानी से हासिल नहीं होती हैं। सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष और मेहनत करनी होती है। आज के प्रतिस्पर्धा के इस युग में छात्रों को भी समय-समय पर प्रेरणा व निरंतर डटे रहने के धैर्य की आवश्यकता होती है। जीवन में असफलताएं आती हैं लेकिन उनसे निराश नहीं होना चाहिए। असफलताएं हमें बताती हैं कि अगली बार दोगुनी मेहनत करनी है। हमें अनेकों बार हार का सामना करना पड़ता हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता है कि हम थक कर बैठ जाएं। हार के बाद फिर से उठिए और मेहनत करिए। यहां हम आपके लिए लाएं हैं कुछ मोटिवेशनल शायरी जिन्हें पढ़कर आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा और ऊर्जा मिलेगी। हमें उम्मीद हैं की यह सभी Student Life Shayari आपको पसंद आएगी। Motivational Shayari for Students in Hindi यहां पढ़ें।

Motivational Shayari for Students in Hindi

जीवन में अभी असली उड़ान बाकी है,

हमारे इरादों का अभी इम्तिहान बाकी है,

अभी तो नापी है हमने थोड़ी मुठ्ठी भर जमीन,

अभी तो नापने के लिए पूरा आसमान बाकी है।

सपना और लक्ष्य सुनने में तो एक से लगते हैं,

लेकिन इनमें बहुत थोड़ा सा अंतर होता है,

सपनों के लिए बिना मेहनत की नींद लगती है,

लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत लगती है।

Good Morning Shayari for Students in Hindi

अपने भीतर के अहम को निकाल कर ऊंचा उठना होता है,

बादल वही ऊंचा उड़ता है, जो सबसे हल्का होता है।

हौसला तुम चील सा रखना,

बारिश से तुम कभी न डरना,

उड़ना तुम बादलों से भी ऊपर,

इतनी ऊंची अपनी उड़ान रखना।

Inspirational Shayari for Students in Hindi

जो मंजिलों को पाना चाहते हैं, वो शेर सी हिम्मत रखते हैं,

समुद्र में तैरते ही नहीं, पत्थर के पुल भी बना देते हैं।

जन्नत का रूप स्वीकार किया था,

मां ने जब मेरा दीदार किया था।

Shayari for Students in Hindi

न कभी हिम्मत हारना, न कभी पीछे मुड़ना,

मुश्किलें जितनी भी हो जीवन में तुमको है बस आगे बढ़ना।

लोग कमियां निकालते रह जाते हैं,

सफल लोग किसी की न सुनकर,

सफलता की सीधी चढ़ते जाते हैं।

पढ़ते हो पढ़ाते हो,

मिले फुरसत तो किताबें खोल बैठ जाते हो,

कठिन परीक्षा से होकर गुजरते हो पहले,

फिर तुम विद्वान कहलाते हो।

Shayari for Students Life

न थके वो कभी, न उन्होंने हिम्मत हारी,

इस तरह सफल पुरुषों ने अपना सफर रखा जारी।

अपनी काबिलियत पर तुम यकीन रखना,

ऐसी उम्मीद हम तुमसे करेंगे,

छोड़ पीछे सबको तुम आगे बढ़ना,

लोग तो तुमसे जलते रहेंगे।

कर वक्त बर्बाद अपना, समय न यूं बिताना है,

कर मेहनत डटकर यूं, सपने सच कर दिखाना है।

निरंतर चलना है तुमको,

आज तुम ये इरादा कर लो,

हौसला रख लो उम्र भर का,

खुद से ये वादा कर लो।

बुझी शमां भी जला सकते हो,

आंधी से कश्ती निकाल सकते हो,

निरंतर चलते रहो अपने पथ पर,

किस्मत तुम अपनी बदल सकते हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
    संबंधित खबरें
    अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

    अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

    Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

    Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

    Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

    Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

    उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

    उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

    Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

    Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited