Motivational Shayari for Students in Hindi: हौसला तुम चील सा रखना..., छात्रों को प्रेरणा देंगी ये मोटिवेशनल शायरी
Motivational Shayari for Students in Hindi : हमें अनेकों बार हार का सामना करना पड़ता हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता है कि हम थक कर बैठ जाएं। यहां हम आपके लिए लाएं हैं कुछ मोटिवेशनल शायरी जिन्हें पढ़कर आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा और ऊर्जा मिलेगी।
Motivational Shayari
Motivational Shayari for Students in Hindi : कोई भी सफलता आसानी से हासिल नहीं होती हैं। सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष और मेहनत करनी होती है। आज के प्रतिस्पर्धा के इस युग में छात्रों को भी समय-समय पर प्रेरणा व निरंतर डटे रहने के धैर्य की आवश्यकता होती है। जीवन में असफलताएं आती हैं लेकिन उनसे निराश नहीं होना चाहिए। असफलताएं हमें बताती हैं कि अगली बार दोगुनी मेहनत करनी है। हमें अनेकों बार हार का सामना करना पड़ता हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता है कि हम थक कर बैठ जाएं। हार के बाद फिर से उठिए और मेहनत करिए। यहां हम आपके लिए लाएं हैं कुछ मोटिवेशनल शायरी जिन्हें पढ़कर आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा और ऊर्जा मिलेगी। हमें उम्मीद हैं की यह सभी Student Life Shayari आपको पसंद आएगी। Motivational Shayari for Students in Hindi यहां पढ़ें।
Motivational Shayari for Students in Hindi
जीवन में अभी असली उड़ान बाकी है,
हमारे इरादों का अभी इम्तिहान बाकी है,
अभी तो नापी है हमने थोड़ी मुठ्ठी भर जमीन,
अभी तो नापने के लिए पूरा आसमान बाकी है।
सपना और लक्ष्य सुनने में तो एक से लगते हैं,
लेकिन इनमें बहुत थोड़ा सा अंतर होता है,
सपनों के लिए बिना मेहनत की नींद लगती है,
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत लगती है।
Good Morning Shayari for Students in Hindi
अपने भीतर के अहम को निकाल कर ऊंचा उठना होता है,
बादल वही ऊंचा उड़ता है, जो सबसे हल्का होता है।
हौसला तुम चील सा रखना,
बारिश से तुम कभी न डरना,
उड़ना तुम बादलों से भी ऊपर,
इतनी ऊंची अपनी उड़ान रखना।
Inspirational Shayari for Students in Hindi
जो मंजिलों को पाना चाहते हैं, वो शेर सी हिम्मत रखते हैं,
समुद्र में तैरते ही नहीं, पत्थर के पुल भी बना देते हैं।
जन्नत का रूप स्वीकार किया था,
मां ने जब मेरा दीदार किया था।
Shayari for Students in Hindi
न कभी हिम्मत हारना, न कभी पीछे मुड़ना,
मुश्किलें जितनी भी हो जीवन में तुमको है बस आगे बढ़ना।
लोग कमियां निकालते रह जाते हैं,
सफल लोग किसी की न सुनकर,
सफलता की सीधी चढ़ते जाते हैं।
पढ़ते हो पढ़ाते हो,
मिले फुरसत तो किताबें खोल बैठ जाते हो,
कठिन परीक्षा से होकर गुजरते हो पहले,
फिर तुम विद्वान कहलाते हो।
Shayari for Students Life
न थके वो कभी, न उन्होंने हिम्मत हारी,
इस तरह सफल पुरुषों ने अपना सफर रखा जारी।
अपनी काबिलियत पर तुम यकीन रखना,
ऐसी उम्मीद हम तुमसे करेंगे,
छोड़ पीछे सबको तुम आगे बढ़ना,
लोग तो तुमसे जलते रहेंगे।
कर वक्त बर्बाद अपना, समय न यूं बिताना है,
कर मेहनत डटकर यूं, सपने सच कर दिखाना है।
निरंतर चलना है तुमको,
आज तुम ये इरादा कर लो,
हौसला रख लो उम्र भर का,
खुद से ये वादा कर लो।
बुझी शमां भी जला सकते हो,
आंधी से कश्ती निकाल सकते हो,
निरंतर चलते रहो अपने पथ पर,
किस्मत तुम अपनी बदल सकते हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
Jaan Nisar Akhtar Shayari: उम्र-भर क़त्ल हुआ हूं मैं तुम्हारी ख़ातिर.., पढ़ें जां निसार अख्तर के 21 चुनिंदा शेर
Sakat Chauth 2025 Mehndi Design: सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी सुंदर मेहंदी, देखें गणेश जी की मेहंदी, Full Front, Back Hand Mehndi Designs Photos
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited