जिद्दी पिंपल्स से हफ्ते भर में मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल, जानें फेस पैक बनाने का सही तरीका
Multani Mitti Face Pack: अगर आप पिंपल, एक्ने की समस्या से परेशान हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के इस्तेमाल से आप निखरी और पिंपल फ्री त्वचा पा सकते हैं। यहां जानें फेस पैक तैयार करने का सही तरीका।
Multani Mitti face pack for glowing skin
Multani Mitti Face Pack: धूल, मिट्टी, पॉल्यूशन की चपेट में आने से चेहरे पर अक्सर एक्ने या मुंहासे निकाल आते हैं। चेहरे पर पिंपल का आना एक बात है, लेकिन समस्या तो तब बढ़ जाती है जब इसके जिद्दी दाग जाने का नाम नहीं लेते हैं। पिंपल की खूबसूरती में सेंध लगाने का काम करती हैं। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे फेशियल कराते हैं। वहीं कुछ लोग पिंपल से छुटकारा पाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी मनचाहा रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है। ऐसे में आपके लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद कारगर साबित हो सकता है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर आप पिंपल फ्री स्किन पा सकती है। यहां जानें मुल्तानी मिट्टी फेस पैक तैयार करने का तरीका।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
स्किन को ग्लोइंग और पिंपल फ्री बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें, फिर इसमें 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। 20 मिनट तक इस फेस पैक को लगा रहने दें। फिर इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से पिंपल की समस्या से आपको कुछ ही दिनों में छुटकारा मिल जाएगा।
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक का इस्तेमाल कर भी आप पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। फिर इसमें 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और शहद
दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और शहद फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस डालकर इसे अच्छी तरह मिलाएं। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। कुछ ही दिनों में मुंहासे गायब हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited