Beauty Tips: गर्मियों में स्किन हो गई है ऑयली, ऑयल फ्री स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी से बनाएं ये 4 फेस पैक

स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बहुत कारगर साबित होता है। ऐसे में जानिए इसके इस्तेमाल का क्या है सही तरीका।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक तैयार करने का तरीका (Source:istock)

Summer Skin Care Tips: तेज चिलचिलाती गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। गर्मियों के मौसम में स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होती हैं। तेज धूप और धूल की वजह से स्किन ऑयली हो जाती है। इसकी वजह से पिंपल भी होने लगते हैं। तेज धूप की वजह से स्किन सन टैन का भी शिकार हो जाती है। गर्मी की वजह से रैशेज, खुजली, पिंपल्स होने लगते हैं तो दिक्कत बढ़ जाती है। ऑयली स्किन वाले लोग इस समस्या से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे भी अपनाते हैं। हालांकि परफेक्ट रिजल्ट नहीं मिलने से उन्हें काफी निराशा होती है। स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बहुत कारगर साबित होता है। आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी से बने कई ऐसे फेसपैक के बारे में बताएंगे, जिसको लगाकर आपका चेहरा ग्लो करेगा।

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का रसस्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का रस काफी असरदार माना जाता है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ टमाटर का रस मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट तक इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेराएलोवेरा जेल चेहरे को ठंडक पहुंचाता है। इसका फेसपैक को बनाने के लिए एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें और फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़े। सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और शहदशहद स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसका फेस पैक तैयार करने के लिए डेढ़ चम्मच मुल्तानी मिट्टी और करीब आधा चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे फेस पर अप्लाई करें। इस पैक में आप गुलाब जल भी मिला सकते हैं।

नींबू के रस में मिलाएं मुल्तानी मिट्टीस्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसका फेस पैक तैयार करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट में गुलाब जल मिलाएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। जल्द रिज्लट दिखेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed