ब्लैकहेड्स के काले धब्बे को हटाना हो रहा है मुश्किल, तो आज ही ब्यूटी रूटीन में शामिल करें मुल्तानी मिट्टी से बना ये फेस पैक, जल्द मिलेगा छुटकारा
ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देता है। ब्लैकहेड्स की परेशानी किसी भी मौसम में हो जाती हैं।
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन हमेशा ग्लो करे और शाइन करे। इसके लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कई बार स्किन की सही देखभाल नहीं करने की वजह से नाक के पास काले धब्बे हो जाते हैं जिसे ब्लैकहेड्स कहा जाता है। ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देता है। ब्लैकहेड्स की परेशानी किसी भी मौसम में हो जाती हैं। चेहरे के पोर्स बड़े होने और उनमें गंदगी भर जाने के कारण ब्लैलहैड्स की समस्या होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लैकहेड्स की समस्यो को दूर करने में मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बेहद कारगर माना जाता है। ऐसे में जानिए इस फेस पैक को तैयार करने का तरीका और इसको कैसे इस्तेमाल करें।
ब्लैकहेड्स के लिए ऐसे तैयार करें मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी और चंदन का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी और चंदन का फेस पैक तैयार करने के लिए एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर को मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं। इसे कुछ देर तक लगा रहने दें और फिर कुछ देर बाद पानी से इसे धो लें। ये पैक ब्लैकहेड्स को हटाकर स्किन को चमकदार बनाएगा।
मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का पेस्ट मिलाएं और इसे मिक्सर कर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। ब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाएं। पैक को लगाने के बाद ब्लैकहेड्स वाले एरिया पर हल्के हाथ से मसाज करें। 10 से 15 मिनट के बाद नॉर्मल पानी से इसे धो लें। ऐसा करने से जल्द ब्लैकहेड्स की समस्या दूर होगी।
मुल्तानी मिट्टी, शहद और पपीता का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी, शहद और पपीता का फेस पैक बनाने के लिए पपीता को मैश कर लें। अब इसमें शहद और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट के लिए गर्दन पर लगाकर छोड़े दें। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited