Multani Mitti for Hair in hindi: बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी, ऑयल फ्री और मुलायम दिखेंगे Hair

Multani Mitti for Hair in hindi (बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी): बदलते मौसम के साथ बालों से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होती हैं। इससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। अगर समय पर बालों की देखभाल ना की जाए तो हेयरफॉल की समस्या होने लगती है। ऐसे में बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके इस्तेमाल से बालों को मुलायम बनाया जा सकता है। ऐसे में जानिए बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी इन हिंदी। कैसे करें बालों पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क बनाने का तरीका।

Multani Mitti for Hair in hindi

Multani Mitti for Hair in hindi (बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी): मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल तो स्किन की देखभाल के लिए खूब किया जाता है लेकिन ये सिर्फ स्किन ही नही बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से बालों को ऑयल फ्री और मुलायम बनाया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) को बालों के लिए रामबाण माना जाता है। हेयर प्रॉब्लम दूर करने में मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti)काफी फायदेमंद साबित होता है। इसके इस्तेमाल से सिर की खुजली दूर होती है, बाल मुलायम बनते हैं, हेयर फॉल की समस्या से जल्द निजात मिलता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) के क्या फायदे हैं और कैसे इसे बालों पर अप्लाई किया जा सकता है। यहां जानिए बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) के फायदे।

बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी - Multani Mitti for Hair in hindi

फ्रिजी बालों के लिए

अगर आप बालों की फ्रिजीनेस से परेशान हैं तो मुल्तानी मिट्टी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसको यूज करने के लिए 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में बराबर मात्रा में दही और एक चम्मच काली मिर्च का पाउडर मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे बालों पर लगाएं। इस हेयर मास्क को बालों पर तकरीबन 45 मिनट तक लगा रहने दें और फिर शैंपू की मदद से बालों को धो लें। इसके इस्तेमाल से ड्राई हेयर की समस्या से निजात मिलेगा और स्कैल्प को साफ करने में मदद मिलेगी।

End Of Feed