बालों को बनाना चाहती हैं काला, लंबा और घना, तो इस तरह करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

Multani Mitti for Hair Care: हेयर फॉल एक आम समस्या बन चुकी है। इससे ज्यादातर लोग परेशान हैं। वहीं कुछ लोग बालों से जुड़ी तमाम तरह की समस्या से परेशान हैं। अगर आप भी हेयर फॉल या डैंड्रफ से परेशान हैं तो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानें हेयर मास्क इस्तेमाल करने का सही तरीका।

Multani Mitti for Hair Care
Multani Mitti for Hair Care: मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल ज्यादातर लोग चेहरे से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि ये बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। तेज धूप का सीधा असर हमारे बालों पर पड़ता है जिसकी वजह से ये कमजोर होकर टूटने लगते हैं। सदियों से भारतीय महिलाएं मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सौंदर्य के लिए करती आ रही हैं। बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मुल्तानी मिट्टी बेहद सहायक माना जाता है। इसके इस्तेमाल से हेयर फॉल और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। ऐसे में जानिए किस तरह करें बालों पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल।

How To Use Multani Mitti For Hair In Hindi

मुल्तानी मिट्टी और ऐलोवेरा हेयर मास्क

बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मुल्तानी मिट्टी और ऐलोवेरा हेयर मास्क बेहद कारगर साबित होता है। इसके लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच नारियल तेल और करीब एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे बालों पर 30 मिनट के लिए अप्लाई करें। इसके बाद गुनगुने पानी से बाल धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और आंवला हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच आंवला पाउडर, आधा चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों पर 20-25 मिनट के लिए अप्लाई करें। जब ये हल्का सूख जाए तो इसे पानी से धो लें।
End Of Feed