Munawwar Rana Shayari: ज़िंदगी तू कब तलक दर-दर फिराएगी हमें, टूटा-फूटा ही सही घर-बार होना चाहिए.., पढ़ें मुनव्वर राना के 20+ बेहतरीन शेर

Munawwar Rana Shayari in Hindi: मुनव्वर राना ने इश्क़ को प्रेमी और प्रेमिका के रंग से ऐसा सराबोर किया कि पढ़ने सुनने वाला बस उसी में खोकर रह गए। मुनव्वर राना ने हिंदी और उर्दू दोनों पर समान अधिकार रखते हुए शायरी (Munawwar Rana Famous Shayari) की शक्ल में अपना कलेजा उतार कर रख दिया। 'इरशाद' में आज आइए देखें महबूब शायर मुनव्वर राना की कलम से निकले कुछ बेहतरीन शेर।

Munawwar Rana Shayari in Hindi Urdu (मुनव्वर राना शायरी हिंदी में)

Munawwar ana Shayari in Hindi (मुनव्वर राना की शायरी), Munawwar Rana Poetry: मुनव्वर राना उर्दू अदब के एक मक़बूल नाम रहे हैं। मुनव्वर राना नज्मों की दुनिया का वो चमकता सितारा थे जिन्होंने इंसानी रिश्तों की अतल गहराईयों में उतर कर शेर लिखे। इन रिश्तों पर ना सिर्फ उन्होंने बड़ी खूबसूरती से कलम चलाई, बल्कि उसे एक अलग मुकाम तक ले गए। मां की ममता हो या बेटी का निश्छल प्रेम, उसके इर्द गिर्द बुने शेरों में मुनव्वर राणा हमेशा महकते रहेंगे। जब बात इश्क की हो तो उनकी कलम का जादू अपने शबाब पर रहा। उन्होंने इश्क़ को प्रेमी और प्रेमिका के रंग से ऐसा सराबोर किया कि पढ़ने सुनने वाला बस उसी में खोकर रह गए। मुनव्वर राना ने हिंदी और उर्दू दोनों पर समान अधिकार रखते हुए शायरी की शक्ल में अपना कलेजा उतार कर रख दिया। आइए देखें उनकी कलम से निकले कुछ बेहतरीन शेर:

- तो अब इस गांव से रिश्ता हमारा खत्म होता है

फिर आंखें खोल ली जाएं कि सपना खत्म होता है।

End Of Feed