Mother's Day 2024 Hindi Shayari: मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मां को भेजें मुनव्वर राना के ये 14 खूबसूरत शेर
Happy Mother's Day 2024 Shayari, Wishes Images, Quotes in Hindi (मां पर दो लाइन शायरी): मां (Happy Mothers Day Mom Wishes Quotes) के निश्छल प्रेम के लिए पूरी दुनिया में मदर्स डे (Happy Mothers Day Cards) मनाया जाता है। हर साल यह खास दिन मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल मदर्स 12 मई (Mothers Day Quotes) को सेलिब्रेट किया जा रहा है।
Munawwar Rana Best Shayari on Mother
Munawwar Rana Shayari For Mother (मां पर मुनव्वर राना की शायरी): मां - ये ऐसा शब्द है जिसमें बच्चों के लिए पूरी दुनिया समाई होती है। मां (Mothers Day 2024) अपने बच्चों के लिए जितना त्याग और तपस्या करती है उतना निस्वार्थ प्रेम कोई दूसरा नहीं कर सकता है। मां (Mothers Day Wishes) के इसी निश्छल प्रेम के लिए पूरी दुनिया में मदर्स डे (Mothers Day) मनाया जाता है। हर साल यह खास दिन मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल मदर्स 12 मई (Mothers Day 2024 Date) को सेलिब्रेट किया जा रहा है। मां के लिए ना जाने कितने ही शायरों (Mothers Day Shayari) , कवियों और लेखकों ने कितना कुछ लिखा है। लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया।
Mothers Day 2024 Hindi Shayari
Mother's Day Shayari for Sasu Maa
बात शायरों की करें तो मरहूम मुनव्वर राना ने मां पर जितना भी कुछ लिखा वह खूब पॉपुलर हुआ। लोगों ने मां के लिए मुनव्वर राना की शायरी को दिल खोलकर प्यार दिया। जब भी मां शब्द आता है तो मुनव्वर की शायरी जरूर याद आ जाती है। आइए देखते हैं मुनव्वर राना की मां के लिए कुछ बेहतरीन शायरीयां:
Happy Mother's Day 2024 Shayari, Wishes Images, Quotes in Hindi
- चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
- अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है।
- इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।
Mother's Day shayari in hindi
- किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई,
मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई।
- जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है।
- कल अपने-आप को देखा था माँ की आँखों में,
ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता है।
Mother's Day wishes shayari in hindi
- तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फ़लक,
मुझ को अपनी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।
- मुनव्वर माँ के आगे यूँ कभी खुल कर नहीं रोना,
जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नहीं होती।
- बर्बाद कर दिया हमें परदेस ने मगर,
माँ सब से कह रही है कि बेटा मज़े में है।
happy Mother's Day shayari in hindi
- ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटूँ मेरी माँ सज्दे में रहती है।
- मैं ने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दें,
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़-ए-माँ रहने दिया।
- दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन,
माँ ने मुझे देखा तो थकन भूल गई है।
happy Mother's Day shayari in hindi
- शहर के रस्ते हों चाहे गाँव की पगडंडियाँ,
माँ की उँगली थाम कर चलना बहुत अच्छा लगा।
- माँ ख़्वाब में आ कर ये बता जाती है हर रोज़,
बोसीदा सी ओढ़ी हुई इस शाल में हम हैं।
happy Mother's Day wishes shayari in hindiमदर्स डे के इस खास मौके पर अगर आप भी अपनी मां या सासू मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप उन्हें ये बेहतरीन शेर भेज सकते हैं। अगर आपको ये शायरियां पसंद आई हों तो आप इन्हें अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited