दावत-ए-ईद पर बनाएं लजीज Mutton Biryani, देखें ट्रेडिशनल बिरयानी बनाने की आसान सी रेसिपी

Eid Special Mutton Biryani Recipe: ईद पर परिवार और दोस्तों को घर खाने बुलाया है, तो आसान और ऑथेन्टिक टेस्ट के लिए शानदार मटन बिरयानी बेस्ट हो सकती है। घर पर ही लजीज रेस्टोरेंट जैसी ईद स्पेशल मटन बिरयानी बनाने के लिए ये देखें बढ़िया सी रेसिपी। जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर आप गेस्ट्स को सर्व कर तारीफें बटोर सकते हैं।

Mutton Biryani, Mutton biryani recipe, biryani recipe for eid 2023

Mutton biryani recipe for Eid 2023 tasty and easy biryani recipe to make at home on Eid

Eid Special Mutton Biryani Recipe: ईद उल फितर 2023 (Eid ul fitr) का त्योहार आने वाला है, वहीं त्योहारों की रौनक तभी होती है जब घर मेहमानों से और पेट लजीज खाने से भरा हुआ है। ईद की खुशियां में स्वाद का चटकारा लगाकर ईद का जश्न और जोरो शोरो से मनाया जा सकता है। अगर आप भी घर पर ईद की दावत दे रहे हैं, तो खास दावत के लिए मटन बिरयानी (Mutton Biryani) बनाई जा सकती है। क्योंकि ईद है और बिरयानी नहीं बनाई, तो ईद का रंग फीका ही रह जाएगा खुशी और त्योहार के रंग में चार चांद (Mutton Biryani recipe for Eid) लगाने के लिए आप ये ईजी रेसिपी फॉलो कर सकते हैं।
ईद पर ट्रेडिशनल स्टाइल की बिरयानी बनाने के मन है, तो घर पर ही रेस्टोरेंट जैसी स्वादिष्ट बिरयानी ऐसे बनाई जा सकती है। थोड़ी सी मेहनत और बस आपकी टेस्टी मटन बिरयानी तैयार है, जिसे खाकर बेशक ही घर आए मेहमान उंगलियां चाटते रह जाएंगे। ईद उल फितर 2023 के लिए आप मटन के बजाय अपनी पसंद की कोई भी बिरयानी (How to make biryani at home) बनाकर सर्व कर सकते हैं। बिरयानी के लिए आपको चावल, मटन और देसी खड़े मसाले तैयार रखने होंगे। ऑथेन्टिक टेस्ट के लिए ये रही बेहतरीन मटन बिरयानी की आसान सी रेसिपी -

How to make Mutton Biryani, मटन बिरयानी रेसिपी

सामग्री

  • मटन
  • बासमती चावल
  • दही
  • 1/4 कप दूध
  • घी
  • केसर
  • 4 कटे हुए प्याज़
  • 2 कटे हुए टमाटर
  • तेज पत्ता
  • 2 काली इलायची
  • 2 चम्मच काला जीरा
  • 6 काली मिर्च
  • 6 हरी इलायची
  • 6 लौंग
  • 1 छोटा चम्मच सौंफ
  • 1/4 जायफल
  • 1 जावित्री
  • स्वादानुसार नमक
मटन मैरिनेशन के लिए सामग्री
  • 1 किलो मटन
  • 1 चम्मच गरम मसाला
  • 1 चम्मच लहसुन का पेस्ट
  • 1 चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 1 नींबू
  • धनिया पाउडर
  • जीरा पाउडर
  • दही
  • लाल मिर्च
  • स्वादानुसार नमक

मटन बिरयानी बनाने की रेसिपी

मैरीनेशन
  • मटन को अच्छे से मैरीनेट करने के लिए, उसे फेंटे हुए दही, अदरक लहसुन के पेस्ट, मिर्च पाउडर, नमक, नींबू का रस और गरम मसाला डालकर अच्छे से चला लें।
  • मटन अच्छे से मैरीनेट हो जाए, इसके लिए बिरयानी बनाने से पहले करीब 3 घंटे के लिए उसे मैरीनेट होकर सेट होने के लिए रख दें।
बिरयानी बनाने की विधि
  • मटन मैरीनेट करने के बाद चावल को धोकर सबसे पहले लगभग 20-30 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
  • बिरयानी का मसाला तैयार करने के लिए सबसे पहले प्याज को पतला पतला काट लीजिए।
  • फिर एक पैन में तेल डालकर कटे हुए प्याज को अच्छे से पका लें। प्याज को तब तक भूनें जब तक प्याज हल्के ब्राउन न हो जाए।
  • प्याज तलने के बाद उन्हें एक पेपर टॉवल पर अच्छे बिछाकर रख दें।
  • फिर एक दूसरी कढ़ाई लें और उसमें घी गरम होने के लिए रख दें, घी जब गर्म हो जाए तब उसमें प्याज और हरी डालकर अच्छे से चला लें।
  • एक बार जब प्याज और मिर्च अच्छे से तल जाए, फिर उसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से मिला लें।
  • अब इस मसाले में मैरीनेट किया हुआ मटन डालकर करीब 7-8 मिनट के लिए पका लें। गैस की आंच तेज़ ही रखें, ताकि मटन अच्छे से पक जाए।
  • अब कढ़ाई में धनिया पाउडर, जीरा पाउडर. लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
  • साथ ही मसाला डालने के बाद तीन कप पानी डालकर, कम आंच ढककर मटन को पकने दें।
  • 15 मिनट तक मटन को अच्छे से हिला हिलाकर पकाएं, साथ ही साथ इसमें नमक, टमाटर, गरम मसाला और हरा धनिया भी डाल दें।
  • अब पानी में भिगोएं हुए चावल का पानी अच्छे से निथार दीजिए और थोड़ा उबाल लें।
  • अब एक बड़ी गहरे तले की कढ़ाई में कम आंच पर घी डाले फिर मटन का मसाला और फिर उसके ऊपर चावल डाले और फिर चावल के ऊपर दूध में भिगोया केसर।
  • इसके मिश्रण को करीब 15-20 मिनट तक के लिए पकने दें और बस आपकी लजीज मटन बिरयानी तैयार है। आप इसे मेहमानो का गर्मा गरम रायते और चटनी के साथ परोस सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited