दावत-ए-ईद पर बनाएं लजीज Mutton Biryani, देखें ट्रेडिशनल बिरयानी बनाने की आसान सी रेसिपी

Eid Special Mutton Biryani Recipe: ईद पर परिवार और दोस्तों को घर खाने बुलाया है, तो आसान और ऑथेन्टिक टेस्ट के लिए शानदार मटन बिरयानी बेस्ट हो सकती है। घर पर ही लजीज रेस्टोरेंट जैसी ईद स्पेशल मटन बिरयानी बनाने के लिए ये देखें बढ़िया सी रेसिपी। जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर आप गेस्ट्स को सर्व कर तारीफें बटोर सकते हैं।

Mutton biryani recipe for Eid 2023 tasty and easy biryani recipe to make at home on Eid

Eid Special Mutton Biryani Recipe: ईद उल फितर 2023 (Eid ul fitr) का त्योहार आने वाला है, वहीं त्योहारों की रौनक तभी होती है जब घर मेहमानों से और पेट लजीज खाने से भरा हुआ है। ईद की खुशियां में स्वाद का चटकारा लगाकर ईद का जश्न और जोरो शोरो से मनाया जा सकता है। अगर आप भी घर पर ईद की दावत दे रहे हैं, तो खास दावत के लिए मटन बिरयानी (Mutton Biryani) बनाई जा सकती है। क्योंकि ईद है और बिरयानी नहीं बनाई, तो ईद का रंग फीका ही रह जाएगा खुशी और त्योहार के रंग में चार चांद (Mutton Biryani recipe for Eid) लगाने के लिए आप ये ईजी रेसिपी फॉलो कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
ईद पर ट्रेडिशनल स्टाइल की बिरयानी बनाने के मन है, तो घर पर ही रेस्टोरेंट जैसी स्वादिष्ट बिरयानी ऐसे बनाई जा सकती है। थोड़ी सी मेहनत और बस आपकी टेस्टी मटन बिरयानी तैयार है, जिसे खाकर बेशक ही घर आए मेहमान उंगलियां चाटते रह जाएंगे। ईद उल फितर 2023 के लिए आप मटन के बजाय अपनी पसंद की कोई भी बिरयानी (How to make biryani at home) बनाकर सर्व कर सकते हैं। बिरयानी के लिए आपको चावल, मटन और देसी खड़े मसाले तैयार रखने होंगे। ऑथेन्टिक टेस्ट के लिए ये रही बेहतरीन मटन बिरयानी की आसान सी रेसिपी -
संबंधित खबरें

How to make Mutton Biryani, मटन बिरयानी रेसिपी

सामग्री

  • मटन
  • बासमती चावल
  • दही
  • 1/4 कप दूध
  • घी
  • केसर
  • 4 कटे हुए प्याज़
  • 2 कटे हुए टमाटर
  • तेज पत्ता
  • 2 काली इलायची
  • 2 चम्मच काला जीरा
  • 6 काली मिर्च
  • 6 हरी इलायची
  • 6 लौंग
  • 1 छोटा चम्मच सौंफ
  • 1/4 जायफल
  • 1 जावित्री
  • स्वादानुसार नमक
संबंधित खबरें
End Of Feed