Til ke laddu recipe for Nag Panchami: नाग देव हो जाएंगे अत्यंत प्रसन्न नाग पंचमी पर बनाएं खास तिल के लड्डू, नोट करें आसान रेसिपी
Recipe in Hindi Til ke laddu for nag panchami: सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस साल नाग पंचमी का त्योहार 21 अग्सत को मनाया जाएगा, पंचमी के दिन पूजन के साथ नाग देव को दूध पिलाने तथा प्रसाद चढ़ाने का महत्व होता है। पंचमी के प्रसाद के लिए देखें स्वादिष्ट तिल के लड्डू की रेसिपी।
Nag panchami 2023 til ke laddu ki recipe in hindi panchami prasad sweet laddoo ki recipe
Til Laddoo recipe in hindi for Nag Panchami 2023: नाग पंचमी का त्योहार हिंदू पंचांग व सनातन धर्म के हिसाब से बहुत ही गहरा महत्व रखता है। शिव जी के प्रिय होने के साथ साथ नाग देव का भगवान श्री कृष्ण से भी गहरा संबंध है। इसलिए नाग पंचमी का त्योहार सनातनियों के लिए खास होता है, इस साल 21 अगस्त को मनाई जाने वाली पंचमी तिथि पर पूजन, दान करना लाभदायक होता है। नाग पंचमी के पूजन के साथ नाग देवता को दूध व प्रसाद भी अर्पण करना चाहिए। तो इस नाग पंचमी नाग देव को प्रसन्न करने के लिए झट से बना लीजिए स्वादिष्ट तिल के लड्डू, जो भगवान के साथ आपके घरवालों को भी खूब पसंद आएंगे। देखें लजीज से तिल लड्डू की आसान सी रेसिपी।
ये भी पढ़ें: नाग पंचमी की रंगोली डिजाइन्स
Nag Panchami special Til ke laddu ki recipe
सामग्री
- तिल – 2 कप (250 ग्राम)
- गुड़ – 1 कप (250 ग्राम)
- काजू- 2 चम्मच
- बादाम- 2 चम्मच
- छोटी इलाइची - 7 से 8 (पिसी हुई)
- घी - 2 छोटी चम्मच
विधि
- नाग पंचमी के प्रसाद के रूप में स्वादिष्ट तिल के लड्डू बनाने हैं, तो सबसे पहले आपको एक गहरे तले की कढ़ाही में तिल को हल्का सुनहरा होने तक सेक लेना होगा। ध्यान रखें तिल चिपक जाती है, इसलिए इसे लगातार चलाते रहे।
- आपको तिल को तब तक सेकना है, जब तक वो हाथ से मसलने पर चूरा न हो जाए।
- फिर भूनी हुई तिल को एक प्लेट में कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद आपको तिल को हल्का कूट लेना है या फिर मिक्सर में पीस लेना है। आपको चूरा हल्का दरदरा रहेगा तो कोई दिक्कत नहीं है।
- फिर एक कड़ाही में एक चम्मच घी ड़ालकर उसमें गुड़ के छोटे छोटे टुकड़े डाल दीजिए। आपको गुड़ को धीमी आंच पर पिघलाना है।
- फिर आप ड्राई फ्रुट्स जैसे की काजू, बादाम लेकर उन्हें भी लड्डू में डालने के लिए काट लीजिए।
- गुड़ को भी तिल जैसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। फिर इसमें थोड़ी देर बाद तिल और सारे ड्राई फ्रुट्स संग इलायची का पाउडर भी मिला दीजिए। और बस आपके लड्डू का मसाला तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited