Nag Panchami Chya Hardik Shubhechha In Marathi: मराठी में दें नाग पंचमी की शुभेच्छा - भेजें ये विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी

Nag Panchami Chya Hardik Shubhechha In Marathi: आज यानी 21 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन विधिवत नाग देवता के पूजा का विधान है। यहां हम आपके लिए नाग पंचमी की मराटी में विशेज, इमेजेस, कोट्स और शायरी लेकर आए हैं। इसे अपनों को भेज आप नाग पंचमी की शुभेच्छा दे सकते हैं।

Nag Panchami Chya Hardik Shubhechha In Marathi: मराठी में दें नाग पंचमी की शुभेच्छा, भेजें ये विशेज इमेजेस

Nag Panchami Chya Hardik Shubhechha In Marathi, Nag Panchami Wishes In Marathi: नाग पंचमी के दिन वासुकि, अनंत, महापद्म, पद्म, तक्षक और कर्कट नाग की पूजा की (Nag Panchami Wishes In Marathi) जाती है। नाग भगवान शिव के गले में हमेसा विराजमान (Nag Panchami Hardik Shubhechha) रहता है। सावन मास में दो बार शक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है, जिसमें से शुक्ल पक्ष की पंचमी का विशेष महत्व (Nag Panchami Hardik Shubhechha In Marathi) होता है। इस दिन नाग देवता की पूजा करने से भोलेनाथ अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं तथा उनकी मुरादें पूरी होती हैं। नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवती को दूध से स्नान कराने व मखाना चढ़ाने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। इस खास मौके पर लोग सुबह होते ही अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवारजनों को नाग पंचमी की शुभेच्छा भजना शुरू कर देते हैं।

Nag Panchami Chya Hardik Shubhechha In Marathiमान ठेवूया नाग राजाचा,

पूजा करुन शिवशंकर भोले देवाचा

रक्षण करूया नागाचे,

जतन करूया अपल्या निसर्गाचे

नागपंचमीच्या हार्दिक शुभेच्छा

देवतांचे देवता महादेव, भगवान विष्णूचे सिंहासन,

ज्याने पृथ्वीला उंच केले, त्या सर्प देवाला माझा नमस्कार।

End Of Feed