Gujiya Recipe: नमकीन गुजिया कैसे बनाते हैं, होली पर गुजिया को दें ट्विस्ट- देखें नमकीन गुजिया की विधि, रेसिपी

Namkeen Gujiya Recipe (नमकीन गुजिया की विधि): मीठे से परहेज करते हैं और गुजिया खाने का मन भी है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। यहां जानें कि होली पर नमकीन गुजिया कैसे बनाएं। हम आपके लिए लाए हैं नमकीन गुजिया की विधि विस्तार से। रेसिपी अच्छी लगे तो सभी से शेयर जरूर करिए।

Namkeen Gujiya Recipe - नमकीन गुजिया की विधि

Namkeen Gujiya Recipe (नमकीन गुजिया की विधि): होली पर जितना क्रेज रंग खेलने का होता है, उतना ही इंतजार गुजिया का स्वाद लेने का रहता है। लेकिन शुगर के मरीज या मीठे से परहेज करने वाले लोग क्या करें। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपकी होली खास बनाने की ट्रिक है नमकीन गुजिया (Namkeen Gujiya Vidhi)। वैसे इस स्वादिष्ट नमकीन गुजिया को आप त्योहारों के अलावा किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी आदि किसी भी ओकेजन पर तीखी-मीठी चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं। बेहतरीन नमकीन गुजिया बनाने के लिए देखें ये खास रेसिपी।

Namkeen Gujiya Recipe in Hindi

नमकीन गुजिया (Namkeen Gujiya) के लिए सामग्री

  • 2 कप रिफाइंड तेल
  • 1 किलो मैदा
  • 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 4 चम्मच वेजिटेबल ऑइल
  • 2 मुट्ठी पुदीने की पत्तियां
  • 1 ½ कप कुतरा हुआ नारियल
  • स्वादानुसार नमक

नमकीन गुजिया बनाने की विधि

पुदीने और नारियल के लजीज टेस्ट वाली ये खास नमकीन गुजिया बनाने के लिए आपको इन इजी स्टेप्स को फॉलो करना है। और बस होली पर दोस्त और रिश्तेदारों को नाश्ते के तौर पर सर्व करने के लिए स्वादिष्ट और घर का हेल्दी पकवान तैयार है।

End Of Feed