Nariyal Tel ke Fayde in Hindi: नारियल के तेल के त्वचा के लिए फायदे - जानें कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
Benefits of Coconut Oil for Skin (नारियल के तेल के फायदे हिंदी में): नारियल का तेल खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ सनबर्न की समस्याओं को भी दूर करता हैं। यहां जानें त्वचा पर नारियल तेल लगाने के फायदे। कैसे ये महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का खर्चा कम कर सकता है।
इसे लगाने से त्वचा संबंधित कई तरह की समस्याएं दूर होती हैं
नारियल तेल से आप आसानी से मेकअप रिमूव भी कर सकते हैं
Nariyal Tel ke Fayde in Hindi1. त्वचा को रखे हाइड्रेट
नारियल का तेल फैटी एसिड से बना होता है, जो ड्राइनेस को कम करने में मदद करता है। यदि आप चेहरे पर नारियल तेल लगाएं,तो आपकी त्वचा हमेशा हाइड्रेट रह सकती है। आप चाहें, तो नहाने के बाद भी मॉइस्चराइजर की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. त्वचा की करें सुरक्षा
धूल मिट्टी की वजह से अक्सर चेहरे पर गंदगी चिपक जाती है। जिससे चेहरे छिद्र बंद हो जाता है। ऐसे में त्वचा पर वाइटहेड्स,ब्लैकहेड्स या पिंपल्स आने शुरू हो जाते हैं। यदि आप ऐसी समस्या से बचने के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल करें,तो आपकी और कई सारी समस्या दूर हो सकती हैं।
3. त्वचा को चिकना बनाने में करें मदद
नारियल तेल त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कर अपनी त्वचा को चिकनी और बेदाग बना सकते हैं।
Coconut oil as a make-up remover. Ran out of make-up remover? Worry not because you can use coconut oil as a makeup remover. It removes all the stubborn makeup from your skin while also keeping the skin moisturised and healthy.
4. एंटी एजिंग है नारियल का तेल
नारियल का तेल एंटी एजिंग होता है। यदि आपके चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां आने लगीं है, तो आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करके अपने बढ़ते हुए उम्र को कम कर सकते हैं।
5. एंटी-बैक्टीरियल है ये
नारियल के तेल में हीलिंग गुण पाए जाते है। यह एंटी बैक्टीरियल होता है। यदि आपके चेहरे पर मुंहासे या त्वचा संबंधित किसी प्रकार की समस्या बार-बार उत्पन्न हो जाती हैं,तो इसका इस्तेमाल करके इसे खत्म कर सकते हैं।
6. सूजन को करे कम
यदि आपको स्वच्छता संबंधित किसी समस्या से सूजन हो जाती है, तो आप नारियल का तेल इस्तेमाल कर इस समस्या को दूर कर सकते है।
7. मेकअप हटाने में करे मदद
आप चाहें,तो नारियल के तेल से भी अपना मेकअप आसानी से हटा सकते है। इसके सबसे बड़ा फायदा यह है,कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited