Happy Girlfriend Day 2023: नेशनल गर्लफ्रेंड डे आज, इन प्यार भरे मैसेजेस, विशेज से बना दें अपनी 'BABY' के दिन को खास
Happy Girlfriend Day 2023: ये दिन रोमांटिक रिश्तों में लोगों को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर किए गए महत्वपूर्ण और रोमांटिक बंधन का जश्न मनाने का दिन है। आज का पूरा दिन गर्लफ्रेंड का होता है और वह इस दिन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रही होती हैं।
Happy Girlfriend Day 2023: नेशनल गर्लफ्रेंड डे आज।
Happy Girlfriend Day 2023: आज के समय में गर्लफ्रेंड (Girlfriend) होना एक आम बात है। आज करीब-करीब हर युवा की गर्लफ्रेंड होती ही है। हर साल 1 अगस्त को राष्ट्रीय गर्लफ्रेंड दिवस (National Girlfriend Day 2023) यानी हैप्पी गर्लफ्रेंड डे (Happy Girlfriend Day 2023) मनाया जाता है। आज 1 अगस्त है, तो ये दिन रोमांटिक रिश्तों में लोगों को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर किए गए महत्वपूर्ण और रोमांटिक बंधन का जश्न मनाने का दिन है। आज का पूरा दिन गर्लफ्रेंड (Happy Girlfriend Day) का होता है और वह इस दिन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रही होती हैं। आमतौर पर ब्वॉयफ्रेंड इस दिन अपनी गर्लफ्रेंड (National Girlfriend Day) को सरप्राइज देते हैं। अगर आपकी भी गर्लफ्रेंड भी है और आप उसका आज का दिन स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो आप उसे सुबह उठने के साथ ही इस दिन से संबंधित मैसेजेस (Happy Girlfriend Day 2023 Messages), विशेज (Happy Girlfriend Day 2023 Wishes), शायरी, फोटो (Happy Girlfriend Day 2023 Photo) आदि भेज सकते हैं। आज इसी को लेकर हम आपके साथ इस दिन से संबंधित मैसेजेस (National Girlfriend Day 2023 Messages), विशेज (National Girlfriend Day 2023 Wishes), शायरी आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप यहां से कॉपी करके भेज सकते हैं।
हैप्पी गर्लफ्रेंड डे 2023 विशेज, मैसेजेस, शायरी (Happy Girlfriend Day 2023 Wishes, Messages, Shayari)
1
मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की।
2
कशिश भी है एक अलग खुमार भी है,
तेरे मेरे दरम्यान दोस्ती है और प्यार भी है,
कितनी खूबसूरत है जिंदगी मेरी,
प्यार से दोस्ती है और दोस्त से प्यार भी है।
हैप्पी गर्लफ्रेंड डे 2023
Happy Girlfriend Day 2023
3
कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!
National Girlfriend Day
4
तू मेरा हमसफर मेरा दिलदार है,
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है,
जनम -जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है।
हैप्पी गर्लफ्रेंड डे!
Happy Girlfriend Day
5
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
National Girlfriend Day
6
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Love You My Dear
National Girlfriend Day 2023
7
बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी,
ख़्वाहिशों की..
पहली ख़्वाहिश भी तुम,
और आखिरी भी तुम!
National Girlfriend Day
8
आसमान से तोड़कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक सहारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज करती है मुझपे,
खुदा ने हमसफर ही इतना प्यारा दिया है।
हैप्पी गर्लफ्रेंड डे 2023
National Girlfriend Day
9
एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूं।
हैप्पी गर्लफ्रेंड डे
10
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!
Happy Girlfriend Day
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited