National Sister's Day 2024: कब मनाया जाएगा सिस्टर्स डे? जानें इसका इतिहास और महत्व

National Sister's Day 2024: हर साल की तरह इस साल भी अगस्त महीने के पहले रविवार को सिस्टर्स डे मनाया जाएगा। इस साल 4 अगस्त को सिस्टर्स डे सेलिब्रेट किया जाना है। ऐसे में जानिए क्या है इसका इतिहास और कैसे हुई इसकी शुरुआत।

National Sisters Day 2024

National Sister's Day 2024: हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को सिस्टर्स डे मनाया जाता है। इस साल सिस्टर्स डे 4 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य अपनी बहनों को ये बताने का होता है कि उनका हमारे जीवन में क्या महत्व है। हर किसी का अपनी बहनों के साथ एक खास रिश्ता होता है। कोई अपनी बहन को रोल मॉडल मानता है तो कोई दोस्त, तो कोई मां की तरह मानता है। सिस्टर्स डे के मौके पर लोग अपनी बहनों को तोहफे देते हैं, सरप्राइज प्लान करते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि इसकी शुरुआत कैसे हुई और क्या है इस साल की थीम।

सिस्टर्स डे का इतिहास

सिस्टर्स डे को मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई। इसकी शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका की निवासी ट्रिसिया एलोग्राम, मेम्फिस, टेनेसी ने साल 1996 में की थी। इसके बाद से ही सिस्टर्स डे मनाने की परंपरा शुरू हुई। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को बहनों का सम्मान करने के साथ-साथ उनके असीम प्यार और करुणा के प्रति आभार व्यक्त करना था।

सिस्टर्स डे बधाई संदेश

1. आप मेरे लिए हमेशा खास रही हैं, मेरे जीवन में आपका साथ काफी महत्वपूर्ण है। हैप्पी सिस्टर्स डे!

End Of Feed