National Unity Day, Rashtriya Ekta Diwas 2024 Wishes Quotes: राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभकामना संदेश, पढ़ते ही उठेगा देश भक्ति का ज्वार

National Unity Day, Rashtriya Ekta Diwas 2024 Wishes Quotes, Celebration in India: भारत की अखंडता और एकता को बढ़ावा देने के लिए हर साल 31 अक्टूबर के दिन 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया जाता है। देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती (31 अक्टूबर) के दिन ये दिन मनाया जाता है। हम आपको राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कुछ शुभकामना संदेश देने जा रहे हैं जो आपके मन में देशभक्‍त‍ि का ज्‍वार भर देंगे।

national unity day 2024

national unity day 2024

National Unity Day, Rashtriya Ekta Diwas 2024 Wishes Quotes in Hindi: भारत की आजादी में भले आपको सरदार पटेल का नाम बहुत ज्यादा न सुनने को मिलता हो, लेकिन जब भारत की एकता की आती है तो 'सरदार वल्लभ भाई पटेल' उसके सूत्रधार कहे जाते हैं। आजाद भारत आज जैसा संगठित भारत नहीं था बल्कि यह 565 कुल अलग-अलग रियासतों वाला एक देश था। जिसे उन्हें अपने साहसी हौसले का परिचय देते हुए एक सूत्र में पिरोया। जिसके कारण सरदार पटेल को भारत का 'लौह पुरुष' भी कहा जाता है। आज यानी 31 अक्टूबर को 'सरदार वल्लभ भाई पटेल' की जयंती है। यही कारण है कि इस दिन सरदार पटेल को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस दिन से जुड़ा इतिहास और इसके कोट्स। साथ ही देखें नेशनल यूनिटी डे के शुभकामना संदेश और व‍िशेज मेसेज।

Rashtriya Ekta Diwas 2024 Wishes Quotes in Hindi

1. राष्ट्रीय एकता ही है,

देश की तरक्की का आधार,

इसके बिना है सब कुछ बेकार।

राष्ट्रीय एकता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. हमें हाथ की पांच उंगलियों की तरह रहना चाहिए।

ये केवल पांच हैं लेकिन काम हजारों का कर लेती हैं,

क्योंकि इसमें भरपूर एकता होती है।

राष्ट्रीय एकता दिवस 2024 की शुभकामनाएं!

3. कभी-कभी कमजोर लोगों की एकता भी,

एक अजेय शक्ति बन जाती है।

राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक बधाई!

4. कमजोर तिनकों को मिलाकर बनाई गई रस्सी,

बड़े-बड़े हाथियों को भी बांध लेती है।

राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं!

5. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी,

भारत माता है एक हमारी।

राष्ट्रीय एकता दिवस 2024 की बधाई!

6. जात-पात के बंधन तोड़ो,

सब मिलकर भारत को जोड़ो।

हैप्‍पी राष्ट्रीय एकता दिवस!

7. खंड – खंड को जोड़ जिसने,

अखंड राष्ट्र का सृजन किया,

उन शिल्पी वल्लभ को सबने,

लौह पुरुष कह नमन किया।

राष्ट्रीय एकता दिवस 2023 की बधाई!

राष्ट्रीय एकता दिवस पर भेजें ये सरदार पटेल के कोट्स..

1. जब तक आप नहीं जानते कि कैसे मरना है, तब तक आपके लिए यह सीखना बेकार है कि मारा कैसे जाए।

2. ताकत से भारत को कोई फायदा नहीं होगा. अगर भारत का भला होना है तो अहिंसा से होगा।

3. अहिंसा को अपने विचार, शब्द और कर्म में अपनाना होगा। हमारी अहिंसा का माप ही हमारी सफलता का माप होगा।

राष्ट्रीय एकता दिवस का इतिहास - History of National Unity Day 2024

साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की कमान संभालते ही सरदार पटेल की जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की। इस दिन को एकता दिवस इसलिए कहा जाता है, क्योंकि आज यानी 31 अक्टूबर के दिन सरदार पटेल की जन्म जयंती मनाई जाती है और सरदार पटेल ने ही इस देश की आज कए एकता के स्वरूप को तैयार किया है। सरदार पटेल एकजुट और मजबूत भारत के प्रबल समर्थक थे यही कारण है कि उनके इन कार्यों और भावनाओं को देखते हुए उनकी जन्म जयंती का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Happy Diwali 2024 Hindi Wishes Images Shubh Deepawali LIVE दिवाली के इन खूबसूरत संदेशों को शेयर कर दें प्रियजनों को शुभकामनाएं Facebook WhatsApp पर भेजें ये इमेजेज

Happy Diwali 2024 Hindi Wishes Images, Shubh Deepawali LIVE: दिवाली के इन खूबसूरत संदेशों को शेयर कर दें प्रियजनों को शुभकामनाएं, Facebook, WhatsApp पर भेजें ये इमेजेज

Happy Diwali 2024 Wishes Images Hardik Shubhkamnaye LIVE दिवाली के शुभ अवसर पर अपनों संग शेयर करें ये 50 शानदार मैसेज कोट्स स्टेटस  यहां देखें फोटोज GIF Greeting Cards

Happy Diwali 2024 Wishes Images, Hardik Shubhkamnaye LIVE: दिवाली के शुभ अवसर पर अपनों संग शेयर करें ये 50+ शानदार मैसेज, कोट्स, स्टेटस, यहां देखें फोटोज, GIF, Greeting Cards

Diwali 2024 Mehndi Designs LIVE हैप्पी दिवाली आज खूबसूरत मेहंदी से सजाएं अपने हाथ हथेली की खूबसूरती को एकटक निहारेंगे लोग देखें SIMPLE MINIMAL और ARABIC MEHNDI DESIGNS PHOTO

Diwali 2024 Mehndi Designs LIVE: हैप्पी दिवाली आज, खूबसूरत मेहंदी से सजाएं अपने हाथ, हथेली की खूबसूरती को एकटक निहारेंगे लोग, देखें SIMPLE, MINIMAL और ARABIC MEHNDI DESIGNS PHOTO

Happy Diwali Deepavali Wishes in Sanskrit देवभाषा संस्कृत में अपनों को दें दिवाली की शुभकामनाएं बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा भरा रहेगा भंडार

Happy Diwali (Deepavali) Wishes in Sanskrit: देवभाषा संस्‍कृत में अपनों को दें दिवाली की शुभकामनाएं, बरसेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा, भरा रहेगा भंडार

Happy Diwali Wishes Quotes Images in Hindi आज दिवाली के जगमगाते दिन पर अपनों को भेजे ये शुभकामना संदेश देखें हैप्पी दिवाली कोट्स फोटो डाउनलोड विशेज शायरी

Happy Diwali Wishes, Quotes, Images in Hindi: आज दिवाली के जगमगाते दिन पर अपनों को भेजे ये शुभकामना संदेश.. देखें हैप्पी दिवाली कोट्स, फोटो डाउनलोड, विशेज, शायरी

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited