Navratri 8th day wishes Maa Mahagauri Images: नवरात्रि के आठवें दिन करें मां महागौरी को नमन.. देखें नवरात्रि डे 8 विशेज, अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Navratri 8th day wishes goddess Maa Mahagauri images, Mantra (नवरात्रि का आठवां दिन): आज शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है, आज के दिन मां महागौरी का पूजन किया जाता है। मां महागौरी के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर आप भी अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं। इसी के साथ साथ अष्टमी के इस खास दिन आप अपने अपनों के साथ मिलकर मैया के नाम का जयकारा लगा सकते हैं। देखें नवरात्रि डे 8 विशेज, गुड मॉर्निंग इमेज, मां महागौरी मंत्र।

Navratri day 8 devi, Maa mahagauri images, Ashtami Wishes,  good morning wishes photo

Navratri day 8 wishes in hindi, happy ashtami images maa mahagauri

Navratri 8th day wishes Ashtami Maa Mahagauri images: शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन पर आज मां महागौरी का पूजन विधि विधान से किया जाता है। दुर्गा मैया के नौ स्वरूपों में से मां महागौरी शांति और पवित्रता का प्रतीक हैं। भगवान शिव की अर्धांगिनी मां गौरी का पूजन करने से वैवाहिक जीवन की शांति भी बनी रहती है तो जीवन भी सुख, समृद्धि संग गुज़रता है। ऐसे में आज शारदीय नवरात्रि की खास अष्टमी तिथि की आपको बहुत बहुत बधाई.. आज के दिन की शुरुआत आपको भी बेशक मैया के नाम का जयकारा लगाने के साथ ही करनी चाहिए। साथ ही साथ अपने अपनों को भी अष्टमी तो नवरात्रि डे 8 की विशेज भेज उनका दिन मैया के आशीर्वाद से भर देना चाहिए। देखें नवरात्रि डे 8 विशेज, मां महागौरी इमेज, कोट्स, दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Navratri 8th Day wishes in Hindi

1. लक्ष्मी का हाथ हो

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं।

2. जगत पालनहार है मां

मुक्ति का धाम है मां,

हमारी भक्ति का आधार है मां

सबकी रक्षा की अवतार है मां,

अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Maa Mahagauri images download

3. जी लो जी भर के, मां तुम्हारे साथ हैं,

किसी से क्या घबराना...

जब सिर पर दुर्गा का हाथ है!

अष्टमी की शुभकामनाएं।

4. मिलता है सच्चा सुख केवल,

मैया तुम्हारे चरणों में,

यह विनती है हर पल मैया,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।

5. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।

दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!

Happy Durga Ashtami 2024

6. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,

इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,

खुशियां महके आपके घर-आंगन में।

अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

7. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते...

8. श्वेत वस्त्र धारण करने वाली,

बैल पर सवार,

चार भुजा वाली,

त्रिशूल धारण करने वाली,

मां महागौरी आपके परिवार और संतान की सुरक्षा करें !

दुर्गा अष्टमी की बधाई

9. कुमकुम भरे कदमों से

आए मां दुर्गा आपके द्वार

सुख संपत्ति मिले आपको अपार,

Happy Durga Ashtami 2024 !

10. आपको और आपके परिवार को दुर्गा अष्टमी की बहुत बहुत बधाई

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited