Mata Rani Chunri Design: नवरात्र में ऐसी लाल चुनरी संग करें माता रानी का श्रृंगार, देखें लेटेस्टर लाल चुनरी डिजाइन, माता रानी चुनरी सेट
Mata Rani Chunri Design (माता की चुनरी डिजाइन फोटो): नवरात्रि शुरु हो चुकी है, ऐसे में माता रानी के पूजन के साथ साथ श्रृंगार का भी खूब महत्व होता है। माता जी के श्रृंगार में खास लाल सुहाग की चुनरी भी शामिल होती है। ऐसे में यहां देखें नवरात्रि के लिए माता रानी की चुनरी की लेटेस्ट डिजाइन्स।
Latest Mata rani Chunri design photo
Mata Rani Chunri Design (माता की चुनरी डिजाइन फोटो): शारदीय नवरात्रि का त्योहार चल रहा है, इस साल माता रानी का स्वागत और भी ज्यादा धूम धाम से किया जाना है। नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरु है, नवरात्रों की इन नौ दिनों में माता रानी के नौ दिव्य स्वरूपों का पूजन विधि विधान से किया जाता है। और पूजन के साथ साथ नवरात्रि में माता रानी के नाम का सुहाग श्रृंगार भी किया जाता है। जिसमें चूड़ी, बिंदी संग माता रानी की चुनरी का भी खूब महत्व रहता है। देवी मैया का अगर आप भी शानदार स्वागत करना चाहते हैं, तो चुनरियों की ये लेटेस्ट प्यारी प्यारी डिजाइन्स आप भी सेलेक्ट कर सकते हैं। देखें लाल लाल चुनरी की डिजाइन, माता रानी चुन्नी सेट फोटो-
Mata Chunri Design Photo, Navratri Chunri Latest
Shardiya Navratri 2024
माता रानी के पूजा श्रृंगार के लिए हैवी लुक वाली ये चुनरी तो वेलवेट की चुनरी का लुक भी बहुत ही शानदार लगेगा। ब्राइडल दुपट्टा भी माता रानी के श्रृंगार के साथ बहुत प्यारा लगेगा।
Sada Saubhagyavati Bhava Chunri
माता रानी के लिए चुनरी तलाश रहे हैं, तो ये झालर वाली सदा सौभाग्यवति भव: वाली चुनरी की डिजाइन भी एकदम बढ़िया है। ऐसी वाली चुनरियां इन दिनों बहुत ट्रेंड में चल रही है।
Chunri Design Latest
बांधनी प्रिंट वाली ऐसी झालर चुनरी तो हैवी स्टोन ज़री वर्क की चुनरी का डिजाइन भी बहुत ही बढ़िया है। माता रानी के नवरात्रि श्रृंगार के साथ ऐसी वाली ओढनी खूब जचेगी।
Organza Chunri Design
ऑर्गेंजा फ्रेबिक का भी इन दिनों खूब ट्रेंड चल रहा है। माता रानी के सुहाग श्रृंगार के लिए तो पूजा या माता की चौकी में आए भक्तों के लिए भी ये चुनरी की डिजाइन बहुत अच्छी है। फ्लोरल प्रिंट तो पोल्का डॉट वाली दोनों ही चुनरियां बेहद खूबसूरत हैं। जरूर ही आपको इस नवरात्रि 2024 के लिए ऐसी वाली चुनरी ले आनी चाहिए, जो माता रानी के श्रृंगार में चार चांद लगा देंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited