Mata Rani Chunri Design: नवरात्र में ऐसी लाल चुनरी संग करें माता रानी का श्रृंगार, देखें लेटेस्टर लाल चुनरी डिजाइन, माता रानी चुनरी सेट

Mata Rani Chunri Design (माता की चुनरी डिजाइन फोटो): नवरात्रि शुरु हो चुकी है, ऐसे में माता रानी के पूजन के साथ साथ श्रृंगार का भी खूब महत्व होता है। माता जी के श्रृंगार में खास लाल सुहाग की चुनरी भी शामिल होती है। ऐसे में यहां देखें नवरात्रि के लिए माता रानी की चुनरी की लेटेस्ट डिजाइन्स।

Latest Mata rani Chunri design photo

Mata Rani Chunri Design (माता की चुनरी डिजाइन फोटो): शारदीय नवरात्रि का त्योहार चल रहा है, इस साल माता रानी का स्वागत और भी ज्यादा धूम धाम से किया जाना है। नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरु है, नवरात्रों की इन नौ दिनों में माता रानी के नौ दिव्य स्वरूपों का पूजन विधि विधान से किया जाता है। और पूजन के साथ साथ नवरात्रि में माता रानी के नाम का सुहाग श्रृंगार भी किया जाता है। जिसमें चूड़ी, बिंदी संग माता रानी की चुनरी का भी खूब महत्व रहता है। देवी मैया का अगर आप भी शानदार स्वागत करना चाहते हैं, तो चुनरियों की ये लेटेस्ट प्यारी प्यारी डिजाइन्स आप भी सेलेक्ट कर सकते हैं। देखें लाल लाल चुनरी की डिजाइन, माता रानी चुन्नी सेट फोटो-

Mata Chunri Design Photo, Navratri Chunri Latest

माता रानी के पूजा श्रृंगार के लिए हैवी लुक वाली ये चुनरी तो वेलवेट की चुनरी का लुक भी बहुत ही शानदार लगेगा। ब्राइडल दुपट्टा भी माता रानी के श्रृंगार के साथ बहुत प्यारा लगेगा।

माता रानी के लिए चुनरी तलाश रहे हैं, तो ये झालर वाली सदा सौभाग्यवति भव: वाली चुनरी की डिजाइन भी एकदम बढ़िया है। ऐसी वाली चुनरियां इन दिनों बहुत ट्रेंड में चल रही है।

End of Article
अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें

Follow Us:
End Of Feed