Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवे दिन खास अंदाज में दें मां स्कंदमाता के आगमन की शुभकामनाएं, देखें भजन, कोट्स, विशेज
Navratri day 5 wishes in Hindi: आज नवरात्रि के पांचवे दिन पर मां स्कंदमाता की पूजा बड़े विधि-विधानों से की जाती है। माता रानी के भक्त इस दिन पूजन कर परम आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। स्कंदमाता उर्जा का वो रूप हैं, जिनकी आराधना कर जीवन में ज्ञान और पवित्रता का संचार होता है। ऐसे में नवरात्र के पांचवे दिन आप भी अपने परिजनों को हिंदी व संस्कृत में नवरात्रि डे 5 के लिए शुभकामना संदेश, विशेज, शायरी भेज सकते हैं।
Navratri day 5 wishes in hindi messages shayari bhajan happy navratri wishes in sanskrit fifth day maa skandamata images
Navratri Day 5 wishes, Messages, Shayari, Bhajan: देश भर में नवरात्रि की धूम जोरों पर है, माता रानी के भक्त, मैया का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु व्रत, कथा, पूजन कर भक्ति में लीन हैं। ऐसे में आज नवरात्रि के पांचवे दिन पर मां स्कंदमाता की बहुत विधि विधान से पूजा कर आप भी माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं। वहीं माता के आगमन की बधाई अपने अपनों को खास अंदाज में देना चाहते हैं, तो नवरात्रि के पांचवे दिन पर मां स्कंदमाता के ये भजन, मंत्र, कोट्स, विशेज और शायरियां आपके लिए बड़ी ही काम की हो सकती हैं। अवश्य ही मां स्कंदमाता अपने भक्तों को प्रेम और स्नेह देख नवरात्रि के पांचवे दिन पर आपकी झोली खुशियों से भर देंगी, देखें नवरात्रि डे 5 के लिए विशेज, शायरी, बधाई संदेश जो आप हिंदी और संस्कृत के भजन मंत्रों के माध्यम से भी दे सकते हैं।
Navratri Day 5 Greetings Bhajan, Wishes, Quotes in Hindi
1. मां स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं
संतान पर कभी कोई संकट न आए
मुसीबत नियां आंखे चुराएं
नवरात्रि 2023 की बधाई
2. माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार
तीन लोक में होती है माता की जयकार
नवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
3. ॐ स्कन्दमात्रै नम: स्कंदमाता आपको हमेशा खुश रखें नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं..
4. सिंहासनगता नित्यं, पद्माश्रितकरद्वया
शुभदास्तु सदा देवी, स्कंदमाता यशस्विनी
जय माता दी
स्कंदमाता आप पर अपनी कृपा बरसाएं
नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं
5. मवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता आपको और आपके परिवार को
सुख और समृद्धि दें..
6. रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने बुला लेंगे
मैया है वो दिल की भोली
श्रद्धा के फूल उन्हें चढा देंगे
शुभ नवरात्रि 2023
7. या देवी सर्वभूतेषू मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता, 'नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
8. सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
9. मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है,
मां सबके कष्टों को हरती है,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
10. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
और इस नवरात्रि मिलें आपको खुशियां हजार
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!
नवरात्रि के पांचवे दिन पर आप इन शुभकामना संदेशों को अपने परिजनों को भेज मैया का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। अवश्य ही मां स्कंदमाता आपका उद्धार करेंगी, और जीवन में ज्ञान, पवित्रता, सुख, शांति, समृद्धि का संचार होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Bridal Foot Mehndi Designs: दुल्हन के पैरों पर खूब जचेगी ऐसे प्यारी मेहंदी, देखें पैर की मेहंदी के न्यू डिजाइन, Leg Mehndi Designs
Gulzar Shayari on Love: बहुत मुश्किल से करता हूं तेरी यादों का कारोबार.., पढ़ें मोहब्बत के मीठे एहसास से भरी गुलज़ार की रोमांटिक शायरी
Winter Homemade Cream: घर पर बनाएं सर्दियों के लिए शानदार क्रीम.. ड्राई स्किन के लिए देखें 3 बेस्ट होममेड विंटर क्रीम
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited