Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवे दिन खास अंदाज में दें मां स्कंदमाता के आगमन की शुभकामनाएं, देखें भजन, कोट्स, विशेज

Navratri day 5 wishes in Hindi: आज नवरात्रि के पांचवे दिन पर मां स्कंदमाता की पूजा बड़े विधि-विधानों से की जाती है। माता रानी के भक्त इस दिन पूजन कर परम आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। स्कंदमाता उर्जा का वो रूप हैं, जिनकी आराधना कर जीवन में ज्ञान और पवित्रता का संचार होता है। ऐसे में नवरात्र के पांचवे दिन आप भी अपने परिजनों को हिंदी व संस्कृत में नवरात्रि डे 5 के लिए शुभकामना संदेश, विशेज, शायरी भेज सकते हैं।

Navratri day 5 wishes in hindi messages shayari bhajan happy navratri wishes in sanskrit fifth day maa skandamata images

Navratri Day 5 wishes, Messages, Shayari, Bhajan: देश भर में नवरात्रि की धूम जोरों पर है, माता रानी के भक्त, मैया का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु व्रत, कथा, पूजन कर भक्ति में लीन हैं। ऐसे में आज नवरात्रि के पांचवे दिन पर मां स्कंदमाता की बहुत विधि विधान से पूजा कर आप भी माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं। वहीं माता के आगमन की बधाई अपने अपनों को खास अंदाज में देना चाहते हैं, तो नवरात्रि के पांचवे दिन पर मां स्कंदमाता के ये भजन, मंत्र, कोट्स, विशेज और शायरियां आपके लिए बड़ी ही काम की हो सकती हैं। अवश्य ही मां स्कंदमाता अपने भक्तों को प्रेम और स्नेह देख नवरात्रि के पांचवे दिन पर आपकी झोली खुशियों से भर देंगी, देखें नवरात्रि डे 5 के लिए विशेज, शायरी, बधाई संदेश जो आप हिंदी और संस्कृत के भजन मंत्रों के माध्यम से भी दे सकते हैं।

Navratri Day 5 Greetings Bhajan, Wishes, Quotes in Hindi

1. मां स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं

संतान पर कभी कोई संकट न आए

मुसीबत नियां आंखे चुराएं

नवरात्रि 2023 की बधाई

2. माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार

End Of Feed