Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवें दिन करीबियों को शायराना अंदाज में दें मां स्कंदमाता के आगमन की शुभकामनाएं, देखें विशेज और मैसेजेस
Navratri Day 5 Wishes in Hindi: देवी स्कंदमाता, जिनकी पूजा नवरात्रि के पांचवें दिन की जाती है, सफलता, ज्ञान और बुद्धि प्रदान करती हैं। उनकी पूजा करके कोई भी व्यक्ति सभी चुनौतियों को पार कर सकता है और अपने प्रयासों में सफल हो सकता है।
Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवें दिन करीबियों को शायराना अंदाज में दें मां स्कंदमाता के आगमन की शुभकामनाएं।
Navratri Day 5 Greetings, Wishes, Messages, Quotes in Hindi
1. मां की आराधना का ये पर्व हैं
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं।
शुभ नवरात्रि 2023
2. मां का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता है।
नवरात्रि की शुभकामनाएं
3. स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियां लाएं,
मुसीबत और परेशानियां आंखें चुराएं,
नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई।
4. सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं मां के चरणों की धूल
आओ मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
हैप्पी नवरात्रि 2023
5. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार।
6. माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
7. क्या है पापी क्या है घमंडी,
मां के दर पर सभी शीश झुकाते,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
8. दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
मां स्कंदमाता आपके घर लाए खुशहाली।
9. पांचवां नाम तुम्हारा आता,
सब के मन की जानन हारी,
जग जननी सब की महतारी,
नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Winter Homemade Cream: घर पर बनाएं सर्दियों के लिए शानदार क्रीम.. ड्राई स्किन के लिए देखें 3 बेस्ट होममेड विंटर क्रीम
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited