Navratri Day 7 Wishes: नवरात्रि के सातवें दिन शायराना अंदाज में दें मां कालरात्रि के आगमन की शुभकामनाएं, देखें विशेज, कोट्स, शायरी

Navratri day 7 wishes in Hindi: आज नवरात्रि के सातवे दिन पर मां कालरात्रि की पूजा का विधान होता है। माता रानी के भक्त इस दिन पूजन कर परम आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। कालरात्रि मैया को वीरता और साहस का प्रतीक माता जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी कालरात्रि की आराधना कर जीवन में सदेव ही सुख, शांति, समृद्धि और सकारात्मकता का वास होता है। ऐसे में नवरात्र के सातवें दिन आप भी अपने परिजनों को हिंदी व संस्कृत में नवरात्रि डे 7 के लिए शुभकामना संदेश, विशेज, शायरी भेज सकते हैं।

Navratri day 7 wishes in hindi, happy navratri, maa kalratri images

Navratri day 7 wishes in hindi messages shayari bhajan happy navratri wishes in sanskrit seventh day maa kalratri images

Navratri Day 7 wishes, Messages, Shayari, Bhajan: आज देश भर में बड़ी ही धूम-धाम से नवरात्रों का सातवां दिन मनाया जा रहा है। माता रानी के भक्त, मैया का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु इन नौ दिनों में जमकर व्रत, कथा, पूजन कर भक्ति में लीन हैं। ऐसे में आज नवरात्रि के सातवें दिन पर मां कालरात्रि की बहुत विधि विधान से पूजा कर आप भी माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं। वीरता और साहस की देवी मां कालरात्रि के आगमन की बधाई अपने अपनों को खास अंदाज में देना चाहते हैं, तो नवरात्रि के सातवें दिन पर मां कालरात्रि के ये भजन, मंत्र, कोट्स, विशेज और शायरियां आपके लिए बड़ी ही काम की हो सकती हैं। अवश्य ही मां कालरात्रि अपने भक्तों को प्रेम और स्नेह देख नवरात्रि के सातवें दिन पर आपकी झोली खुशियों से भर देंगी, देखें नवरात्रि डे 7 के लिए विशेज, शायरी, बधाई संदेश जो आप हिंदी और संस्कृत के भजन मंत्रों के माध्यम से भी दे सकते हैं।

Navratri Day 7 Greetings Bhajan, Wishes, Quotes in Hindi

1. जब जब याद किया तुझे ए मां

तूने आँचल में अपने आसरा दिया.

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया

हैप्पी नवरात्रि 2023

2. मां कालरात्रि सदेव ही आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाएं रखे.. बस यही हमारी कामना है।

3. रक्तबीज का संहार कर आतंक भय से मुक्ति दिलाई

अपने भक्तों की पीड़ा दूर करने

देखो मां कालरात्रि आईं

4. आकस्मिक संकटों से रक्षा करती माता कालरात्रि

भय, दुख, शत्रु से मुक्ति का मार्ग दिखाती माता

देवी कालात्रि की शरण में जो भी आता

हर तकलीफ भूल है जाता

5. एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥

6. क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम: मां कालरात्रि आपके ऊपर कृपा बरसाएं नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

7. न कोई चिंता रहे बीमारी

न कोई गम ना संकट भारी

उस पर कभी कष्ट ना आवें

महाकाली मां जिसे बचावे

8. काली काली ओ मेरी मां काली..

कलकत्ते वाली हमारी लाज बचाएं रखना

9. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार

नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार

और इस नवरात्रि मिलें आपको खुशियां हजार

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!

10. सर्व मंगल मांगल्ये,

शिवे सर्वार्थ साधिके,

शरण्ये त्र्यम्बके गौरी

नारायणी नमोस्तुते ।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

नवरात्रि के सातवें दिन पर आप इन शुभकामना संदेशों को अपने परिजनों को भेज मैया का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। अवश्य ही मां कालरात्रि आपका उद्धार करेंगी, और जीवन में ज्ञान, पवित्रता, सुख, शांति, समृद्धि का संचार होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited