Navratri Day 7 Wishes: नवरात्रि के सातवें दिन रिश्तेदारों को शायराना अंदाज में दें मां कालरात्रि के आगमन की शुभकामनाएं, भेजें ये विशेज और मैसेजेस

Navratri Day 7 Wishes in Hindi: नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित है, जिन्हें देवी दुर्गा के सबसे उग्र अवतार के रूप में जाना जाता है। देवी कालरात्रि का रंग गहरा काला है और वह गधे पर सवारी करती हैं।

Navratri Day 7 Wishes: नवरात्रि के सातवें दिन रिश्तेदारों को शायराना अंदाज में दें मां कालरात्रि के आगमन की शुभकामनाएं।

Navratri Day 7 Wishes, Shayari, Bhajan: पूरे भारत में नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्रि (Navratri) का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इन नौ दिनों के दौरान भक्त उपवास रखते हैं और देवी दुर्गा (Devi Durga) के नौ अवतारों की पूजा करते हैं। नवरात्रि (Navratri 2023) का सातवां मां कालरात्रि (Mata Kalratri) को समर्पित है। मां कालरात्रि देवी दुर्गा का सातवां अवतार हैं। मां कालरात्रि को देवी शुभंकरी के नाम से भी जाना जाता है और उनका स्वरूप गहरा काला, बिखरे बाल, तीन आंखें और चार हाथ हैं।

Navratri Day 7 Greetings, Wishes, Messages, Quotes in Hindi

1. आकस्मिक संकटों से रक्षा करती माता कालरात्रि

भय, दुख, शत्रु से मुक्ति का मार्ग दिखाती माता

End Of Feed