Happy Durga Ashtami 2023 Wishes, Shayari: शायराना अंदाज में अपनों को दें दुर्गा अष्टमी की ढेर सारी बधाइयां, देखें नवरात्रि डे 8 की शायरी, कोट्स, विशेज
Happy Durga Ashtami 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: शारदीय नवरात्रि के आठवे दिन माता महागौरी के पूजन का खास महत्व होता है, दुर्गा अष्टमी की पावन तिथि को अगर आप माता रानी को और प्रसन्न करना चाहते हैं, तो उनके भक्तों को शायराना अंदाज में मां महागौरी के आगमन की बधाई जरूर दें। देखें नवरात्रि डे 8 के लिए शायरी, विशेज, मेसेज।
Navratri day 8 happy navratri durga ashtami wishes shayari in hindi images messages mata mahagauri quotes images
Happy Durga Ashtami 2021 Shayari, Wishes Images, Quotes in Hindi: शारदीय नवरात्रि के इस मंगलमय त्योहार की धूम चारों ओर रौनक लगाएं हुई है, माता रानी के भक्त उनके नौ स्वरूपों का विधिवत पूजन अर्चन खूब पुण्य प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में आज बड़ी ही धूम-धाम से दुर्गा अष्टमी यानी की नवरात्रों का आठवां दिन मनाया जाएगा। नवरात्रि के आठवें दिन पर माता महागौरी के पूजन की तिथि होती है।
Happy Durga Asthami 2023
मान्यता है की मैया की पूजा करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, अथवा इनका पूजन कर हर अंसभव कार्य संभव होता है। माता महागौरी की पूजा करने से सारी नौ देवियां प्रसन्न होती हैं, महागौरी मां सुख, शांति, धन और वैभव का प्रतीक मानी जाती है। अब नवरात्रों के आठवे दिन पर मां को और प्रसन्न करना चाहते हैं, तो हर जगह उनके आगमन की बधाई देनी तो बनती है। देखें नवरात्रि डे 8 के लिए शायरी, विशेज, कोट्स, मेसेज।
Navratri Day Ashtami Greetings in hindi Shayari
1. माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
2. माता न मैं पैसा चाहूं,
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,
बस मुझको अपना प्यार देना मां,
आर्शीवाद मिले तेरा है मेरी ये हद।।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
3. धन-संपत्ति से भरपूर हो जीवन,
खुशियों से चमकते रहे धरती आकाश..
दुर्गा अष्टमी की बधाई आपको,
मां महागौरी पर रखना सदा विश्वास..
4. श्वेते वृषे समरूढा श्वेताम्बराधरा शुचि,
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा..
5. या देवी सर्वभूतेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता..
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:
6. सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
7. दिव्य है मां महागौरी की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।
आप सभी को दुर्गा अष्टमी की बहुत बहुत बधाई..
8. देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।
मां महागौरी का आशीर्वाद सदा आप पर और आपके परिवार पर सदा बना रहे ,शुभ नवरात्रि।
9. माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
10. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
और इस नवरात्रि मिलें आपको खुशियां हजार
अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुर्गा अष्टमी के इस पावन अवसर पर अपने अपनों को जरूर भेजें मां महागौरी की भक्तीमय शायरियां, बेशक ही हर किसी के चेहरे मां के आशीर्वाद का नूर छलक उठेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited