Navratri Good Morning: नवरात्रि के पहले दिन पर माता रानी के नाम से करें अपने दिन की शुरुआत, देखें नवरात्रि 2024 गुड मॉर्निंग इमेज, कोट्स
Navratri Good Morning Images (नवरात्रि 2024 गुड मॉर्निंग): चैत्र नवरात्रि का पावन त्योहार आज से शुरु हो रहा है, ऐसे में माता रानी के भक्तों के दिन की शुरुआत इन शानदार गुड मॉर्निंग इमेज, कोट्स से हो इससे बेहतर क्या होगा। देखें नवरात्रि डे 1 और हिंदू नववर्ष की गुड मॉर्निंग शायरी, इमेज डाउनलोड।
Navratri good morning images, wishes, shayari in hindi download
Navratri Good Morning Images (नवरात्रि 2024 गुड मॉर्निंग): मंगलवार के इस बेहद शुभ दिन से चैत्र नवरात्रि का त्योहार शुरु होने जा रहा है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन के साथ साथ आज हिंदू नववर्ष भी मनाया जाएगा, ऐसे में इस बेहद शुभ दिन की शुरुआत माता रानी के नाम से करनी ही चाहिए। सुबह सुबह भगवान का नाम लेने से दिन अच्छा गुजरता है, ये रहे शानदार गुड मॉर्निंग इमेज, कोट्स जिन्हें आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को फोन पर भेज नवरात्रि की खुशियां बांट सकते हैं और उनका मंगलवार का दिन और ज्यादा मंगलमय बना सकते हैं। देखें नवरात्रि 2024 गुड मॉर्निंग इमेज, कोट्स, विशेज, शायरी इन हिंदी।
नवरात्रि गुड मॉर्निंग, Navratri 2024 Good Morning Images, wishes for love
1. हो जाओ तैयार, मेरी मां दुर्गा आई है,
सजा लो दरबार मेरी मां वैष्णो आई हैं,
शेर पर सवार हो कर मेरी मां जगदम्बा आई है,
सबके दु:खों को हरने मेरी मां काली आई हैं।
2. 9 दीप जलें, 9 फूल खिलें,
हर दिन मां का आशीर्वाद मिले,
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
Happy Navratri 2024
3. सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यंबके गौरी, नारायणी नमोस्तुते,
मां जगदंबा की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे,
आपको नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
Navratri Good morning images
4. नवरात्रि की पावन सुबह की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं..
सुप्रात आपका दिन मंगलमय हो
5. वी आदिशक्ति की कृपा आप पर सदैव बनी रहे,
धन, सुख, समृद्धि और ज्ञान का खजाना हो,
हैप्पी नवरात्रि।
Navratri 2024 Morning wishes
6. मंगलवार की इस सुहानी सुबह पर आपके जीवन में खुशियों का संचार हो..
और हिंदू नववर्ष आपके और आपके परिवार के लिए शुभ साबित हो..
गुड मॉर्निंग.. यही हमारी कामना है
7. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते। चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं !
Hindu Nav varsh good morning
8. जगत पालनहार है मां मुक्ति का धाम है मां हमारी भक्ति का आधार है मां सबकी रक्षा की अवतार है मां। हैप्पी चैत्र नवरात्रि!
9. देवी लक्ष्मी सदैव आपके साथ रहें,
देवी सरस्वती का आपके सिर पर हाथ रहे,
श्री गणेश आपके घर में रहें,
और माँ दुर्गा हमेशा आप पर कृपा बनाये रखें,
आप सभी को शुभ नवरात्रि।
Maa Durga Image
10. आशा है आपके जीवन में बरसे सभी देवियों का आशीर्वाद, मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्योहार!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited