Navratri Ke Gane: माता रानी के भक्तिमय गानों से करें अपने दिन की शुरुआत, देखें नवरात्रि के गाने, भजन लिरिक्स
Navratri Ke Gane (नवरात्रि के गाने): चैत्र नवरात्रि का पावन त्योहार आज से शुरू हो गया है, ऐसे में माता रानी के भक्तों का दिन और मंगलमय बनाने के लिए यहां देखें नवरात्रि के गाने, माता रानी भजन लिरिक्स इन हिंदी।
Navratri ke gane bhajan mata rani songs lyrics
Navratri Ke Gane (नवरात्रि के गाने): हर साल में चार बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि का त्योहार आज यानि की 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में माता रानी के नौ दिव्य स्वरूपों का पूजन किया जाता है। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के साथ साथ नवरात्रि में माता रानी के नाम के भजन गाने सुनकर मैया का नाम जपने का भी खास महत्व होता है। ऐसे में यहां देखें नवरात्रि के गाने जिन्हें आप वीडियो स्टेटस डाउनलोड में इस्तेमाल कर सकते हैं और नवरात्रि 2024 भजन लिरिक्स इन हिंदी।
नवरात्रि 2024 गाने, Navratri Ke gane 2024 Mata Rani Bhajan
1. चलो बुलावा आया है , माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है ,
माता ने बुलाया है ।
ऊँचे परवत पे रानी माँ ,
ने दरबार लगाया है ।।
सारे जग का एक ठिकाना ,
सारे गम के मारों का ।
रस्ता देख रही है माता ,
अपनी आँख के तारों का ।
मस्त हवाओं का एक झोंका ,
ये संदेशा लाया है ।
चलो बुलावा।
जय माता दी कहते जाओ ,
आने जाने वालों को ।
चलते जाओ तुम मत देखो ,
अपने पाँव के छालों को ।
जिसने जितना दर्द सहा है ,
उतना चैन भी पाया है ।
चलो बुलावा।
वैष्णों देवी के मन्दिर में ,
लोग मुरा दें पाते हैं ।
रोते – रोते आते हैं ,
हँसते – हँसते जाते हैं ।
मैं भी मांग के देखू जिसने ,
जो मांगा वो पाया हैं ।
चलो बुलावा।
मैं भी तो एक माँ हू ,
माँ ही को पहचाने ।
बच्चों का दुख क्या होता है ,
और कोई ये क्या जाने ।
तरे दर पे आ के मैया ,
जो चाहा वो पाया है ।
चलो बुलावा आया है।
2. काल के पंजे से..
काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।
काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।।
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम।
ऐसा कठिन पल, ऐसी घड़ी है,
विपदा आन पड़ी है।
तू ही दिखा अब रास्ता,
ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है।
मेरा जीवन बना इक संग्राम।।
भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
भुजती जोत जगाई।
जिसका नहीं है कोई जगत में,
तू उसकी बन जाए।
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम।।
हे, क्या भेट चढ़ाऊं तुझपे,
तू प्रसन्न हो जाए।
दुश्मन थर थर काँपे माँ,
जब तू गुस्से में आये।।
3. आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
आजा माँ, आजा माँ
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।
तेरे बिना कौन तेरे लाल को संभाले माँ,
तेरे बिना कौन तेरे लाल को संभाले माँ,
आके एक बार मुझे गले से लगाले माँ
आके एक बार मुझे गले से लगाले माँ
दुख इंतज़ार दा, दिल नहीं सहारदा,
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
आजा माँ, आजा माँ
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां
दरस दिखा के मेरे सारे दुख टाल दे,
दरस दिखा के मेरे सारे दुख टाल दे,
भिक्षा दया की मेरी झोली मे डाल दे।
भिक्षा दया की मेरी झोली मे डाल दे।
प्यासा हूँ प्यार दा, तेरे दीदार दा,
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
आजा माँ, आजा माँ
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited