Navratri Ke Gane: माता रानी के भक्तिमय गानों से करें अपने दिन की शुरुआत, देखें नवरात्रि के गाने, भजन लिरिक्स

Navratri Ke Gane (नवरात्रि के गाने): चैत्र नवरात्रि का पावन त्योहार आज से शुरू हो गया है, ऐसे में माता रानी के भक्तों का दिन और मंगलमय बनाने के लिए यहां देखें नवरात्रि के गाने, माता रानी भजन लिरिक्स इन हिंदी।

Navratri ke gane bhajan mata rani songs lyrics

Navratri Ke Gane (नवरात्रि के गाने): हर साल में चार बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि का त्योहार आज यानि की 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में माता रानी के नौ दिव्य स्वरूपों का पूजन किया जाता है। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के साथ साथ नवरात्रि में माता रानी के नाम के भजन गाने सुनकर मैया का नाम जपने का भी खास महत्व होता है। ऐसे में यहां देखें नवरात्रि के गाने जिन्हें आप वीडियो स्टेटस डाउनलोड में इस्तेमाल कर सकते हैं और नवरात्रि 2024 भजन लिरिक्स इन हिंदी।

नवरात्रि 2024 गाने, Navratri Ke gane 2024 Mata Rani Bhajan

1. चलो बुलावा आया है , माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है ,

माता ने बुलाया है ।

ऊँचे परवत पे रानी माँ ,

ने दरबार लगाया है ।।

सारे जग का एक ठिकाना ,

सारे गम के मारों का ।

रस्ता देख रही है माता ,

अपनी आँख के तारों का ।

मस्त हवाओं का एक झोंका ,

ये संदेशा लाया है ।

चलो बुलावा।

जय माता दी कहते जाओ ,

आने जाने वालों को ।

चलते जाओ तुम मत देखो ,

अपने पाँव के छालों को ।

जिसने जितना दर्द सहा है ,

उतना चैन भी पाया है ।

चलो बुलावा।

वैष्णों देवी के मन्दिर में ,

लोग मुरा दें पाते हैं ।

रोते – रोते आते हैं ,

हँसते – हँसते जाते हैं ।

मैं भी मांग के देखू जिसने ,

जो मांगा वो पाया हैं ।

चलो बुलावा।

मैं भी तो एक माँ हू ,

माँ ही को पहचाने ।

बच्चों का दुख क्या होता है ,

और कोई ये क्या जाने ।

तरे दर पे आ के मैया ,

जो चाहा वो पाया है ।

चलो बुलावा आया है।

2. काल के पंजे से..

काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।

काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।।

End Of Feed