Navratri Recipes: नवरात्रि में 9 दिनों में बनाएं ये 9 रेसिपीज, सेहत के साथ मिलेगा स्वाद का चटकारा, देखें नवरात्रि व्रत की रेसिपी

Navratri Special 9 Days 9 Recipes: नवरात्रि के साथ ही भक्तों के व्रत की शुरुआत भी हो गई है। व्रत में रोज-रोज एक ही तरह का सात्विक खाना खाकर आप परेशान हो जाते हैं तो यहां हम आपके लिए नवरात्रि के 9 दिनों के 9 अलग-अलग तरह की रेसिपीज लेकर आए हैं। आप नवरात्रि के 9 दिनों में इन 9 तरह की डिशेज का घर पर आसानी से बना सकते हैं।

navratri vrat 9 days 9 sattvic food recipes in hindi

Navratri Special 9 Days 9 Recipes: आज से नवरात्रि शुरू है। इन 9 दिनों में घर पर सात्विक खाना ही बनाया जाता है। हालांकि, इन 9 दिनों में घर पर प्याज- लहसुन की बिल्कुल मनाही होती है। ऐसे में सबसे बड़ी चिंता ये रहती है कि आखिर ऐसा क्या बनाएं जो हेल्दी भी हो और टेस्टी भी। ऐसे में आज हम आपके लिए नवरात्रि स्पेशल 9 दिनों की खास 9 रेसिपीज लिस्ट लेकर आए हैं। ये 9 तरह का खाना आपकी नवरात्रि में चार चांद लगा देंगे।

पहला दिन-कुट्टू का हलवा

kuttu halwa recipe in hindi

पहले दिन आप कुट्टू का हलवा खा सकते हैं। ये बहुत टेस्टी होता है। आपको करना ये है कि घी में कुट्टू के आटे को भून लें और फिर इसे दूध में अच्छी तरह से पका लें। ऊपर से ड्राई फ्रूट्स मिलाएं और इसे खाएं।

दूसरा दिन- सिंघाड़े की कढ़ी

singhare ke aate ki kadhi recipes

सिंघाड़े की कढ़ी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इस कढ़ी में इस्तेमाल होने वाला दही शरीर को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में मदद करता है। सिंघाड़े की कढ़ी को बनाने के लिए एक बाउल में दही, सिंघाड़े का आटा, सेंधा नमक, लाल मिर्च पाउडर और चीनी लें। इन सब सामग्री को मिलाकर अच्छा से पेस्ट बनाएं। कढ़ी को पतला करने के लिए इसमें पानी मिलाएं। इस मिश्रण को कड़ाही में डालकर गैस पर चढ़ाएं। अब इस मिश्रण को चलाते हुए 5 से 7 मिनट के लिए पकने दें। अब कढ़ी में तड़का लगाने के लिए एक हरी मिर्च को काटें और हल्का से तेल या घी गर्म करके जीरे और हरी मिर्च को तड़कने दें। अब इस तड़के को कढ़ी में डाल दें। आपकी कढ़ी तैयार है।

End Of Feed