Navratri Vrat Chaat Recipe: नवरात्रि व्रत में बेस्ट रहेगी ये चटपटी चाट की रेसिपी.. देखें घर पर कैसे बनाएं कुट्टु की पापड़ी चाट

Navratri Vrat Chaat Recipe (नवरात्रि व्रत चाट रेसिपी): नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं, तो व्रत में खाने के लिए ये स्पेशल चाट वाली रेसिपी आपके बहुत काम की हो सकती है। देखें नवरात्रि फास्ट में खाने के लिए टेस्टी कुट्टु की पापड़ी चाट की रेसिपी इन हिंदी। या पापड़ी चाट कैसे बनाते हैं।

Navratri vrat recipe, chaat recipe for navratri, kuttu ki papdi chaat

Navratri Vrat Chaat Recipe in Hindi

Navratri Vrat Chaat Recipe (नवरात्रि व्रत चाट रेसिपी): शारदीय नवरात्रि के इस पावन अवसर पर अगर आप भी माता रानी के नाम का व्रत रख रहे हैं। तो व्रत वाली ये स्पेशल चाट की रेसिपी आपको तो आपके घर के हर सदस्य को खूब पसंद आने वाली है। व्रत में आप वैसे तो आलू की चाट, खिचड़ी, पीनट या फ्रूट चाट आदि सब कुछ बना सकते हैं। लेकिन कुछ बहुत ही ज्यादा चटपटा सा खाने का मन हो तो आप बहुत ही सिंपल तो टेस्टी कुट्टु की पापड़ी चाट की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। देखें व्रत वाली चाट की सिंपल, ईज़ी रेसिपी इन हिंदी।

Navratri Vrat 2024 Kuttu Ki Papdi chaat recipe

कुट्टु पापड़ी चाट सामग्री

कुट्टू का आटा- 1/2 कप
आलू- 1 (उबला और बारीक कटा)
दही- 1/2 कप
अदरक- 1/2 इंच टुकड़ा (कटा हुआ)
जीरा पाउडर- जरूरत अनुसार
सेंधा नमक- स्वाद अनुसार
अनार के दाने- 1 मुट्ठी
इमली की चटनी- जरूरत अनुसार
तेल- तलने के लिए
पानी- जरूरत अनुसार

कुट्टु पापड़ी चाट कैसे बनाएं

कुट्टु की स्वादिष्ट वाली पापड़ी चाट बनाने के लिए आपको बहुत मेहनत नहीं करनी होगी। आप बहुत आसानी से नवरात्रि के व्रत के दौरान शाम के स्नैक्स या सुबह के हल्के फुल्के नाश्ते में भी इसे सर्व कर सकते हैं। कुट्टु की पापड़ा चाट के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा सा कुट्टु का आटा, नमक, तेल, और पानी ड़ालकर आटा गूंथ लेना है। और फिर उसकी पतली पूरियां बेलकर उन्हें तल लेना है। पतली पापड़ी बनकर तैयार हो जाए तो आपको एक बाउल में उन्हें जमा लेना है। और फिर उसके ऊपर दही, इमली की चटनी, आलू, जीरा पाउडर और नमक ड़ाल देना और अच्छे से गार्निशिंग करने के लिए आपको अनार के दाने तो धनिया पत्ती का इस्तेमाल करना होगा। और बस आपकी शानदार टेस्टी व्रत वाली कुट्टु की पापड़ी चाट बनकर तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited