Happy Navratri Wishes, Shayari: सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगी मां, अपनों को भेजें देवी शक्ति के रंग में रंगे ये बेहतरीन नवरात्रि की शुभकामना शायरी
Navratri Shayari in Hindi (जय माता दी शायरी हिंदी, नवरात्रि पर शायरी): ऐसी मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि में पूरे विधि-विधान से मां की आराधना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नवरात्रि के इस खास पर्व पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी भेजते हैं। अगर आप भी अपनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं:
Happy Navratri Wishes Shayari in Hindi (नवरात्रि की शुभकामानएं शायरी हिंदी 2 line)
Navratri wishes Shayari in Hindi, Navratri Shayari (नवरात्रि शायरी हिन्दी 2 line): नवरात्रि हिंदू धर्म का पवित्र पर्व है। यूं तो यह त्योहार साल में चार बार आता है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा महत्व शारदीय नवरात्रि का होता है। शारदीय नवरात्रि आज 3 अक्तूबर से प्रारंभ है। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आती है। ऐसी मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि में पूरे विधि-विधान से मां की आराधना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नवरात्रि के इस खास पर्व पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी भेजते हैं। अगर आप भी अपनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं:
1. एक बार फिर लाल रंग से सजा है मेरी मां का दरबार,
हर्षित हुआ सबका मन, पुलकित हुआ पूरा संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए सबके द्वार,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Navratri Wishes Shayari
2. सर्व मंगल मंगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यंबके गौरी, नारायणी नमोस्तुते,
मां जगदंबा की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे,
आपको नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
3. जिस पल का था इंतजार- आ गय है वो खास दिन,
शेर पर सवार होकर आ गई हैं मेरी मां,
अम्बे जगदम्बा तुम सारे जगत की माता हो,
पूरे जहां में बना रहे तुम्हारा आर्शिवाद,
सभी भक्तों को नवरात्रि और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं।
Navratri wishes Shayari in Hindi 2 line
4. ऊंचे सिहांसन पर बैठी मेरी अंबे मां,
संकट के समय दौड़ी चली आती हैरी मां,
सदैव रहता है भक्तों पर मां का हाथ,
भक्तों को सही रहा दिखाने के लिए,
हर हद तक गुजर जाती है मेरी मां,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं,
आप पर भी बना रहे माता का आर्शिवाद।
5. देवी आदिशक्ति की कृपा आप पर सदैव बनी रहे,
धन, सुख, समृद्धि और ज्ञान का खजाना हो,
हैप्पी नवरात्रि।
Navratri wishes Shayari in Hindi
6. देवी लक्ष्मी सदैव आपके साथ रहें,
देवी सरस्वती का आपके सिर पर हाथ रहें,
श्री गणेश आपके घर में रहें,
और माँ दुर्गा हमेशा आप पर कृपा बनाये रखें,
आप सभी को शुभ नवरात्रि।
7. देवी मैय्या तेरी मूर्ति में मुझे मां नजर आती है,
यह लाल चुनरी पहने तुम कितना मन को भाती हो,
तेरे दरबार दर्शन को नंगे पांव चला आउंगा
मेरा तेरा बच्चा हूं मैय्या साथ सदा मेरा देना तुम।
Navratri wishes Shayari
8. झूम रहा संसार है, नवरात्रि का आया पावन त्यौहार है,
मां के आने की तैयारी में, मैंने भी मैया के लिए घर में दरबार सजाया है।
9. मैय्या इस बार जब आना तुम, सुख समृद्धि लाना तुम,
तेरे दर्शन को तरसे हैं मेरे नयन, जगत की जननी हो मैय्या तुम।
10. सुनती हो मां तुम सबकी अर्जी,
मेरी भी इच्छा को पूरा करो,
मेरी भी अर्जी को सुन लो तुम,
तेरे दर्शन की आस में अपना सब कुछ अर्पित कर दूं।
Navratri Shayari in Hindi 2 line
11. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते...
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
12. जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
13. नव कल्पना नव ज्योत्सना
नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
14. ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
16. ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
17. हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन नव
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
18. लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
19. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
20. दुनिया की पालनहार हैं मां,
मुक्ति का धाम हैं देवी मां,
हमारी भक्ति और रक्षा करने वाला अवतार हैं मां।
हैप्पी चैत्र नवरात्रि!!
21. 1. शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां।
जय माता दी!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Suneet Singh author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited