Parsi New Year 2025: आज है नवरोज, इन खास संदेशों से अपनों को दें पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं, यहां देखें बेस्ट विशेज
Navroz 2025 Parsi New Year 2025 Wishes: आज नवरोज मनाया जा रहा है। इसे पारसी नववर्ष के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी है। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों को पारसी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज शेयर कर सकते हैं।

Parsi New Year 2025 Wishes
Navroz 2025 Parsi New Year 2025 Wishes: आज पारसी नववर्ष 'नवरोज' मनाया जा रहा है। यह पारसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है। इस खास मौके पर पारसी लोग अपने करीबियों से मिलकर उन्हें तोहफे देते हैं। इसके साथ ही इस खास मौके पर सभी के घरों में खास पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं। इस दिन, पारसी समुदाय के लोग अपने घरों को साफ करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और अपने देवी देवताओं की पूजा करते हैं। इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘‘नवरोज मुबारक! मैं कामना करता हूं कि यह विशेष दिन सभी के लिए सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। आने वाला वर्ष सफलता और प्रगति का प्रतीक हो और सद्भाव के बंधन मजबूत हों। एक खुशहाल और संतोषप्रद वर्ष की शुभकामनाएं।” इस खास मौके पर अगर आप भी अपनों को पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज शेयर कर सकते हैं।
Parsi New Year 2025 Wishes messages Quotes
1. नव-वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश, हर दिन आए
आपके जीवन में, लेकर खुशियां विशेष
पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं।
2. ऋतु से बदलता पारसी साल
नए वर्ष की छाए मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसा होता है नवरोज का त्योहार!
पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं।
3. पारसी नवरोज मंगलमय हो
नव-वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां
पारसी नवरोज पर है हमारी यह शुभकामना!
नवरोज मुबारक हो आपको
4. मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है
कि खुद को उनके लिए निसार कर दूं
करुं बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूं !
पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं !
5. कोयल गाए हर डाल-डाल, पात-पात
खुश माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
पारसी नवरोज की हार्दिक बधाई !
6. पिछली यादें गठरी में बांधकर
करें नव वर्ष का बेसब्री से इंतजार
लाएं खुशियों की बारात
ऐसे हो नवरोज की शुरुआत !
पारसी नववर्ष की बधाई !
7. वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार,
ऐसा सजता है नवरोज का
मौसम ही कर देता है नववर्ष का सत्कार।
पारसी नवरोज की हार्दिक !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

Chikankari Vs Lucknowi Embroidery Design: चिकनकारी और लखनवी कढ़ाई में क्या अंतर होता है, जान लें दोनों में क्या है खास

जिद्दी ब्लैकहेड्स से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट नहीं बल्कि अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

शादी को बनाना चाहते हैं सफल, तो आज ही मान लें सुधा मूर्ति की ये बातें, मर्दों के लिए है खास नसीहत

अब पार्लर पर हजारों खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरी, किचन में रखी इस मीठी चीज से स्किन की करें देखभाल

Kuttu Ka Atta Recipes: बिना तेल के कुट्टू के आटे से बनाएं ये 3 तरह के फलाहार, नवरात्र के व्रत में भी ऊंगलिया चाटकर खाएंगे लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited