Naya Saal Ki Hardik Shubhkamnaye 2023: नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं फोटोज, कोट्स और शायरी
Naya Saal Ki Hardik Shubhkamnaye 2023 Images, Quotes, Shayari in Hindi: नया साल आपके लिए नई खुशियां लेकर आ रहा है। इस मौके पर लोग एक दूसरे को विशेज व कोट्स शेयर कर नये साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए नववर्ष की शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं विशेज, कोट्स और शायरी
Naya Saal Ki Hardik Shubhkamnaye 2023 Images, Quotes, Shayari in Hindi: साल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर है, कुछ ही देर में नये साल का आगाज होने ( वाला है। हर तरफ जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है, लोगों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिल (Naya Saal Ki Hardik Shubhkamnaye 2023) रही है। कामना है कि आने वाला साल आपके लिए खुशियों की बहार लेकर आए। इस साल आपकी सभी इच्छाएं और अभिलाषाएं पूरीहों।
नये साल को लेकर लोगों को काफी उम्मीद है, कोई नौकरी में प्रमोशन की उम्मीद लगाए बैठा है, तो किसी को उसका जीवनसाथी मिलने वाला है। इस मौके पर लोग विशेज कोट्स और शायरी के जरिए अपने दोस्तों व सगे संबंधियों को ((Happy New Year)) बधाई दे रहे हैं। यहां हम आपके लिए नववर्ष पर शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं, जिसे आप अपने दोस्तों व करीबियों को नूतन वर्ष की बधाई दे सकते हैं।
Naya Saal Ki Hardik Shubhkamnaye 2023 Quotes Shayari In Hindi- नव मन नव तन नव जीवन ले, आओ नूतन वर्ष मनाओ, नव पथ नव गति नव चाह लिए, नव आशा का हर्ष मनाओ।
- नया सवेरा आया नई किरण के साथ, नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ, आपको नया साल 2023 मुबारक हो मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
Naya Saal Ki Shubhkamnaye
- हर दम खुशियां हो साथ, कभी दामन न हो खाली, हम सब की तरफ से हैप्पी न्यू ईयर।
- मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महीना, चमको तुम जैसे फागुन का महीना, पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में यही है दोस्त अपनी तम्मना।
- नए साल की नयी उमंग में भाग्य सभी के जागे, कभी न लागे गम की आंधी, इसी के साथ हम आपको देते हैं नववर्ष की बधाई। Happy New Year 2023
Naya Saal Ki Hardik Shubhkamnaye 2023 Shayari In Hindi, शायराने अंदाज में कहें नये साल की शुभकामनाएं- ओ मेरे प्यार के पंछी क्या दूं तुम्हें नाम, कभी ना भूल पाऊं तुम्हें भले ही हो जाऊं गुमनाम। नये साल की शुभकामनाएं।
- मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है, सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Naya Saal Ki Shubhkamnaye Quotes
- नए रंग हों नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
- कम लोगों को मिलता है तेरे जैसा प्यार के साथ यार, बधाई हो तुम्हें नववर्ष का यह त्यौहार।
- आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited