Neem for Dandruff: डैंड्रफ बन सकती है परेशानी का सबब, नीम के पत्तों से करें दूर

Neem for Dandruff: यदि आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम की पत्तियां एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है, जो डैंड्रफ को दूर करने में कारगर होती हैं।

डैंड्रफ को दूर करने के लिए नीम के पत्तों का करें इस्तेमाल

मुख्य बातें
  • नीम की पत्तियों के इस्तेमाल से दूर करें डैंड्रफ
  • नारियल के तेल में नीम मिलाकर लगाने से मिलेगा फायदा
  • हेयर मास्क लगाकर देखें इसका कमाल

Neem for Dandruff: आयुर्वेद में नीम को औषधि माना गया है। नीम त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने और एलर्जी को दूर करने से लेकर बालों की डैंड्रफ तक को दूर कर सकता है। दरअसल, नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ ही डैंड्रफ के बैक्टीरिया को भी खत्म करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं डैंड्रफ को दूर करने के लिए नीम के प्रयोग और उससे होने वाले अन्य फायदों के बारे में, आइए जानते हैं-

ऐसे करें इस्तेमाल

नीम का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी के साथ नीम के पत्तों को उबाल लें। अब इस पानी को रातभर के लिए रहने दें। फिर सुबह इस पानी से बालों को धोएं। इसके नियमित इस्तेमाल से डैंड्रफ के साथ-साथ खुजली भी कम हो जाती है। दो सप्ताह तक नीम के पानी के इस्तेमाल से आपकी डैंड्रफ दूर हो जाएगी।

नीम हेयर मास्क

बालों के लिए आप नीम हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पानी को गर्म करें और इसमें नीम की पत्तियों को डालकर गैस बंद कर दें। रातभर ऐसे ही छोड़ने के बाद सुबह को इन पत्तियों को पानी से छान लें और फिर पीस लें। अब पत्तियों के इस पेस्ट में शहद मिलाएं। इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। इसे 20-25 मिनट के बाद सादे पानी से धो लें। इससे आपको डैंड्रफ और एक्स्ट्रा ऑयल से भी राहत मिलेगी।

End Of Feed