DIY Hair Mask: बालों में नीम के साथ मिलाकर लगा लें बस ये एक चीज, झड़ते बालों के साथ डैंड्रफ से भी मिलेगा छुटकारा

DIY Hair Mask: नीम और एलोवेरा से बना हेयर मास्क बालों से जुड़ी कई गंभीर परेशानियों से छुटकारा दिलाता है। आइए जानते हैं इस हेयर मास्क को बनाने और लगाने का सही तरीका। इसके साथ ही आज हम आपको इसके फायदे भी बताएंगे।

DIY Hair Mask To Control Hair Fall Remove Dryness

DIY Hair Mask: डैंड्रफ एक आम समस्या है जो कई लोगों को परेशान करती है। कई सारे लोग डैंड्रफ ही नहीं बालों से जुड़ी और भी कई सारी समस्याओं से जुझ रहे हैं। अब बालों का झड़ना, स्कैल्प ड्रायनेस तो महिलाएं को ही नहीं पुरुषों को भी परेशान कर रहा है। हालांकि, सही देखभाल से इसे सुधारा जा सकता है। देखभाल की बात करें, तो हफ्ते में दो से तीन बार शैंपू कर लेना ही काफी नहीं होता, बल्कि बालों को पोषण देने के लिए हेयर मास्क भी अप्लाई करना चाहिए। हेयर मास्क काफी हद तक हेयर फॉल कंट्रोल करके, डैंड्रफ से छुटकारा दिलाते हैं और बालों को लंबा और हद से ज्यादा घना बनाते हैं। आज हम ऐसे ही एक जबरदस्त हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं। इस हेयर मास्क को आप बड़ी आसानी से घर पर ही बना सकते हैं और खुद ही लगा भी सकते हैं। इसके लिए आपको किसी के मदद की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

नीम और एलोवेरा हेयर मास्क के फायदे -नीम में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाती हैं। जो डैंड्रफ, ड्राई स्कैल्प और स्कैल्प इन्फेक्शन जैसी समस्याओं से बचाते हैं। इसके अलावा इसमें फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई की भी मात्रा मौजूद होती है। यह सभी पोषक तत्व हेयर फॉल कंट्रोल करने में बेहद असरदार हैं। तो वहीं एलोवेरा में विटामिन सी, विटामिन B12, विटामिन ए और फोलिक एसिड मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प और बालों को मॉइश्चराइज करते हैं। जिससे बालों की ड्राइनेस कम होती है और वो कम टूटते-झड़ते हैं।

नीम और एलोवेरा हेयर मास्क को बनाने की सामग्री -1) 25-30 नीम की पत्तियां

2) एलोवेरा जेल

3) आवश्यकतानुसार पानी

End Of Feed